नकली प्रोटीन पाउडर शरीर के इन अंगों को कर सकता है खराब, ऐसे दिखते हैं लक्षण

Update: 2024-12-11 19:01 GMT

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 63 में नकली प्रोटीन पाउडर बनाने वाली कंपनी का भंड़ाफोड़ हुआ है. इस कंपनी का प्रोटीन पाउडर खाने के बाद एक व्यक्ति को लिवर और स्किन की समस्या हो गई थी. इसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद ये मामला प्रकाश में आया और कंपनी की सच्चाई सामने आई है, लेकिन हो सकता है कि इस कंपनी का प्रोटीन पाउडर हजारों लोगों ने खाया हो, ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि खराब प्रोटीन पाउडर शरीर के किन अंगों पर असर करता है और इसके शुरुआती लक्षण क्या होते हैं.

दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में त्वचा विज्ञान विभाग में पूर्व डॉ भावुक धीर बताते हैं कि खराब प्रोटीन पाउडर में मौजूद हानिकारक तत्व स्किन पर एक्जिमा और मुहांसे का कारण बनते हैं. डॉ धीर बताते हैं कि नकली प्रोटीन पाउडर में मेलामाइन, फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसे केमिकल मिलाए जाते हैं जो स्किन के साथ- साथ अन्य अंगों पर भी असर डालते हैं. प्रोटीन पाउडर में रंग और स्वाद बढ़ाने वाले एजेंट भी मिलाए जाते हैं, ये केमिकल सीधे तौर पर लिवर पर असर करते हैं. इससे लिवर में इंफेक्शन हो सकता है. गंभीर मामलों में लिवर खराब भी हो सकता है.

लिवर पर प्रोटीन पाउडर कैसे असर करता है

दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग में डॉ अजीत कुमार बताते हैं कि खराब प्रोटीन पाउडर का सबसे ज्यादा असर लिवर पर होता है. इससे लिवर में सूजन की समस्या हो जाती है. लिवर के फंक्शन पर भी इसका असर पड़ता है और ये लिवर सिरोसिस और लिवर की फाइब्रोसिस तक का कारण बन सकता है.

डॉ कुमार कहते हैं कि प्रोटीन पाउडर में जो केमिकल होते हैं वह शरीर में जाकर सीधा असर लिवर पर करते हैं. लिवर इन केमिकल को पचा नहीं पाता है और उसके फंक्शन पर असर होने लगता है. लिवर खराबी के लक्षण भी दिखने लग जाते हैं.

शुरुआती लक्षण क्या होते हैं

डॉ कुमार बताते हैं कि नकली प्रोटीन पाउडर एक दो बार खाने से तो पता नहीं चलता है, लेकिन अगर सप्ताह भर नकली प्रोटीन पाउडर खा लिया तो सबसे पहले पेट पर इसका असर होता है.खराब प्रोटीन पाउडर में मौजूद हानिकारक तत्व पेट दर्द और उल्टी का कारण बन सकते हैं. इससे डायरिया या फिर कब्ज की समस्या हो सकती है.

डॉ कुमार के मुताबिक, अगर प्रोटीन पाउडर लेने के बाद लगातार आपका पेट खराब हो रहा है तो ये संकेत है कि प्रोटीन पाउडर या तो नकली है या फिर ये आपको सूट नहीं कर रहा है. इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए.

Similar News