मंत्री बोले घबराए नहीं, वायरस खतरनाक नहीं
चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) कहर बरपा रहा है। छोटे बच्चों में इस वायरस का ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। भारत में भी इसके केस सामने आ चुके हैं, लेकिन राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस वायरस को सामान्य बताया है। उन्होंने कहा- ये साल 2001 से देश में मौजूद है। इसके कोई बड़े प्रभाव देखने को नहीं मिले है। इसलिए इस वायरस से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
खींवसर ने बयान जारी कर बताया- यह वायरस साल 2001 से मौजूद है, लेकिन रोगियों पर इसका प्रभाव सामान्य रहा है। इस वायरस से मौत का कोई मामला और चिंताजनक स्थिति सामने नहीं आई है। हर साल की तरह सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि होने पर हॉस्पिटल में डॉक्टरों से परामर्श लें।
उन्होंने कहा- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज इस वायरस के संबंध में सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इसमें भी स्पष्ट किया है कि यह वायरस घातक नहीं है। खांसी-जुकाम जैसे सामान्य लक्षणों के साथ सर्दी के मौसम में आमतौर पर कुछ केस इस वायरस के सामने आते रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- पिछले साल मार्च से दिसंबर तक इस वायरस के देशभर में 9 केस सामने आ चुके है।