वजन कम हो गया लेकिन लटक गई है स्किन? बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी है इलाज़,एम्स में मिलती है सुविधा

By :  vijay
Update: 2025-03-04 20:20 GMT

जिन लोगों का वजन बहुत कम होता है और वह इसको घटा भी लेते हैं तो वजन कम होने के बाद कुछ लोगों की स्किन लटक जाती है. काफी कोशिश के बाद भी यह सही नहीं हो पाती है, लेकिन इसका एक आसान इलाज है. अगर वेट घटने के बाद आपकी भी स्किन पेट, कमर, जांघ या शरीर के किसी भी हिस्से से लटक गई है तो यह ठीक हो सकती है. इसके लिए आप बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी करा सकते हैं. नई दिल्ली एम्स में इस सर्जरी की सुविधा है और आप इसको एम्स में करा सकते हैं. एम्स के डॉक्टरों ने इस सर्जरी के बारे में डिटेल में बताया है.

एम्स नई दिल्ली में सर्जरी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डॉ असुरी कृष्णा बताते हैं कि बॉडी कॉन्टूरिंग एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें लिपोसक्शन और ढीली त्वचा को कसने के लिए सर्जरी की जाती है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिन्होंने काफी वजन घटाया है. अगर वेट घटाने के बाद स्किन काफी लटक गई है तो यह सर्जरी काफी फायदेमंद है.

बॉडी कॉन्टूरिंग किनके लिए जरूरी है?

एम्स के सर्जरी डिपार्टमेंट में डॉ शिवांगी साह बतााती हैं कि वजन घटने के बाद लटकी हुई स्किन को एक्सरसाइज करने से ठीक करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी करा सकते हैं. इसमें शरीर की लटकी हुई अतिरिक्त त्वचा को हटाकर शरीर के आकार को नया रूप दिया जाता है. इससे व्यक्ति वेट लॉस के बाद फिट नजर आता है और स्किन लटकी हुई भी नहीं रहती है.

कौन करा सकता है ये सर्जरी

बॉडी कॉन्टूरिंग उन लोगों के लिए है जिनका BMI (बॉडी मास इंडेक्स) 30 से कम है, जिनका वजन पिछले छह महीनों से स्थिर है और जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां जैसे कि डायबिटीज या हृदय रोग नहीं हैं. ये सर्जरी सुरक्षित है और अगर इसे कोईअनुभवी प्लास्टिक सर्जन करता है तो यह प्रक्रिया सुरक्षित और प्रभावी होती है. सर्जरी के दौरान संक्रमण का खतरा भी कम रहता है.

AIIMS में बॉडी कंटूरिंग की सुविधा मौजूद

AIIMS दिल्ली के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में लिपोसक्शन, गाइनकोमास्टिया (पुरुष स्तन सर्जरी), टमी टक, बॉडी लिफ्ट, आर्म लिफ्ट, थाई लिफ्ट, बटॉक रेशेपिंग, ब्रेस्ट लिफ्ट जैसी सर्जरी की जाती हैं.

Similar News