गुजरात में HMPV वायरस का एक और संदिग्ध बालक आया सामने, वेंटिलेटर पर

Update: 2025-01-08 17:53 GMT

अहमदाबाद।गुजरात में एक चिंता जनक खबर सामने आई हेमानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के संक्रमण का एक और संदिग्ध मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में एक आठ साल का लड़का एक प्राइवेट अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर है। उसका ब्लड सेंपल जांच के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

बेबी केयर अस्पताल के डॉ. इम्तियाज मेमन ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज में गंभीर निमोनिया के लक्षण दिखे थे। इसके बाद उसके ब्लड सेंपल को जांच के लिए एक निजी प्रयोगशाला में भेजा गया। इस जांच में पुष्टि हुई कि लड़का एचएमपीवी से संक्रमित है। जांच में बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद क्रॉस चेकिंग के लिए एक और ब्लड सेंपल सरकारी अस्पताल भेजा गया। बच्चा अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर है। 26 दिस को एक प्राइवेट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में बच्चे का टे रिजल्ट पॉजिटिव आया लेकिन स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना देर से दी गई।

Similar News