Momos और Spring Roll खाने के शौकीन जरा सावधान, हुआ हैरानीजनक खुलासा

By :  vijay
Update: 2024-07-26 09:10 GMT

अगर आप भी स्प्रिंग रोल और मोमोज खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुनानकपुरा मोहल्ले में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने देखा कि जिस स्थान पर मोमोज और रात के खाने रोल बनाए जा रहे थे, वहां साफ-सफाई नहीं थी, उसे जमीन पर रखा हुआ था।

फिलहाल टीम ने वहां से अलग-अलग तरह के खाने-पीने के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तरूण गोयल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि स्थानीय पंजाब  में गुरु नानकपुरा मोहल्ले स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने का काम किया जाता है, जहां साफ-सफाई नहीं है।शिकायत मिलने पर टीम ने गुरुवार दोपहर उक्त घर पर छापा मारा और वहां से मोमोज, स्प्रिंग रोल और सोयाबीन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए, जबकि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar News