महंगी दवाओं पर राहत: 35 प्रमुख दवाएं हुईं सस्ती, मरीजों को मिलेगा सीधा फायदा

Update: 2025-08-03 18:15 GMT

@  महंगी दवाओं पर राहत: 35 प्रमुख दवाएं हुईं सस्ती,

@ मरीजों को मिलेगा सीधा फायदा

 @ दिल, डायबिटीज, मानसिक रोग और इंफेक्शन की दवाएं अब सस्ती**

 नई दिल्ली  

देशभर में लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। **राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA)** की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने  35 प्रमुख दवाओं की कीमतों में भारी कटौती  की है।इनमें दिल, डायबिटीज, मानसिक रोग और संक्रमण जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। इस फैसले से मरीजों के इलाज का खर्च कम होगा और दवाएं ज्यादा सुलभ होंगी।

 कौन-कौन सी दवाएं हुईं सस्ती? 

➡ एसिक्लोफेनाक-पैरासिटामोल (पेनकिलर)

➡ ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन (सूजन व घाव भरने के लिए)

➡ एमोक्सिसिलिन+पोटेशियम क्लैवुलनेट (एंटीबायोटिक)

➡ एटोरवास्टेटिन+क्लोपिडोग्रेल (दिल के मरीजों के लिए)

➡ एम्पैग्लिफ्लोजिन, सिटाग्लिप्टिन, मेटफॉर्मिन (डायबिटीज की दवाएं)

➡ बच्चों के लिए: सेफिक्साइम+पैरासिटामोल सिरप

➡ विटामिन D सप्लीमेंट (कोलेकैल्सिफेरॉल ड्रॉप्स)

➡ डिक्लोफेनाक इंजेक्शन (दर्द व सूजन के लिए)

 नई कीमतें क्या होंगी? 

* एसिक्लोफेनाक-पैरासिटामोल-ट्रिप्सिन टैबलेट: ₹13

* एटोरवास्टेटिन+क्लोपिडोग्रेल टैबलेट: ₹25.61

 खुदरा विक्रेताओं को नई कीमतें दिखानी होंगी 

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी मेडिकल स्टोर इन नई कीमतों को **दुकानों में प्रमुखता से प्रदर्शित करें**। कोई विक्रेता यदि पुरानी कीमत पर दवा बेचेगा तो उसके खिलाफ **डीपीसीओ 2013** और **आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955** के तहत कार्रवाई होगी।

 निर्माताओं के लिए निर्देश 

अब सभी दवा निर्माता कंपनियों को  IPDMS पोर्टल  पर अपडेटेड रेट लिस्ट जारी करनी होगी। GST अलग से लागू रहेगा।

 लाखों मरीजों को राहत 

इस निर्णय से  कम आय वर्ग के मरीज , खासकर वे जो  क्रॉनिक बीमारियों से जूझ रहे हैं , उन्हें राहत मिलेगी। यह कदम देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता और सुलभ बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

  

Tags:    

Similar News