भीलवाड़ा - भीलवाड़ा की सबसे बड़ी टाउनशिप अजमेर रोड स्थित , अंसल सुशांत सिटी के सभी निवासियों द्वारा होली स्नेह मिलन एवंफाग महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल एवं भीलवाड़ा के प्रथम नागरिक महापौर राकेश पाठक रहे।
सांसद साहब ने अंसल वासियों को संबोधित करते हुए, अंसल (अर्जिया राजस्व ग्राम) को भीलवाड़ा नगर निगम में शामिल किए जाने पर बधाई देने के साथ अंसल की मूलभूत सुविधाओं एवं प्रमुख समस्याओं के वैधानिक निस्तारण में, प्रत्येक विषय पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. वही महापौर राकेश जी पाठक द्वारा शीघ्र ही विधि सम्मत जो भी सुविधाएं अंसल को निगम में शामिल होने से मिलनी है, शुरू करवाये जाने पर सहमति व्यक्त की।
संपूर्ण अंसल परिवार द्वारा कार्यक्रम में ठाकुर जी के समक्ष पुष्प पत्तियों से फाग खेला गया, कॉलोनी की महिलाओं द्वारा लाल चूनर और पुरुषों द्वारा सफेद कुर्ते का पारंपरिक परिधान पहन कर डांडिया एवं होली के गीतों पर धमाल मचाया। कार्यक्रम पीयूष जैन एवं पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि आयोजन अंसल सुशांत सिटी एकीकृत संघर्ष समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में भँवर जोशी, भगवत सिंह राठौड़, एडवोकेट हेमेंद्र सिंह, डॉ. शंकर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दिलीप सोमानी, विजय अग्रवाल, देवी सिंह, मुकेश शर्मा, महेश तंवर, ज्योतिष जी, सज्जन सिंह, मनोज सिंह, मनीष मेवाडा, नवल, नरेंद्र, प्रफुल्ल, नीतेश, विनोद गोयल, चंदू, रामचरण, सुभाष, अंशुल आदि जब कि महिलाओं में आरती कोगटा, सीमा, रंजीता, रचना, अनीता कंवर, निकिता, आशा आदि का सहयोग रहा। जबकि मंच संचालन नवीन शर्मा जी द्वारा किया गया ।