डूंगरपुर में निकली गर्मी, शेष राजस्थान में बादलों का कंट्रोल, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट
जयपुर : 5 दिन पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे धीरे खत्म होने को है। बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं ने तेज गर्मी पर नियंत्रण कर लिया है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से बाहर निकल सका। हालांकि डूंगरपुर का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा लेकिन प्रदेश के सभी जिलों का तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया गया। सामान्य से कम तापमान रहने से लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। आगामी दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है।
कल और परसों कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार 17 अप्रैल की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। ऐसे में कल गुरुवार दोपहर बाद से लेकर परसों गुरुवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों और शुक्रवार को 14 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हल्की बारिश के बीच मतदान
शुक्रवार 19 अप्रैल को राजस्थान में पहले चरण का मतदान है। मतदान के दिन प्रदेश का मौसम खुशनुमा रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। 19 अप्रैल के लिए जिन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर जिले शामिल हैं। कल गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
डूंगरपुर में 40.0 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 39.0 डिग्री सेल्सियस
करौली में 38.4 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 38.3 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 38.2 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 37.9 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 37.6 डिग्री सेल्सियस
भरतपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 37.4 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 36.9 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 36.5 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 36.0 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 36.0 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 35.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 35.7 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 34.8 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 34.2 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 34.0 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 33.6 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 28.0 डिग्री सेल्सियस