दिवाली पर कम मेहनत में चमक जाएगा घर, आजमाएं ये इजी ट्रिक्स

By :  vijay
Update: 2024-10-14 18:39 GMT

दिवाली का फेस्टिवल भारत में जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. यहां तक कि इस त्योहार की धूम विदेशों में भी दिखाई देती है. दिवाली से पहले हर घर में रंगाई-पुताई के साथ ही कोनो-कोनो की सफाई की जाती है. ऐसे में काफी ज्यादा काम फैल जाता है और समेटने में कई बार बहुत उलझन हो जाती है. पर्दों को धोने से लेकर किचन के फर्श, स्लैब और चिमनी पर जमी चिपचिपी परत और दागों को हटाने में खूब मेहनत लगती है. ऐसे में आप कुछ सिंपल ट्रिक्स की मदद से न सिर्फ झंझट से बच सकते हैं, बल्कि मेहनत भी कम लगेगी.

इस बार दिवाली का फेस्टिवल (लक्ष्मी-गणेश पूजन वाला दिन) 1 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. दीपोत्सव के इस दिन के लिए लोग अपने घरों की साफ-सफाई, सजावट करते हैं और त्योहार पर काम न बचे इसके लिए पहले से ही ये सभी काम निपटा लेना सही रहता है. तो चलिए जान लेते हैं कि कौन सी ट्रिक हैं जो आपके काम को ईजी बना सकती हैं और कम मेहनत में फटाफट घर का काम निपट जाएगा.

ऑर्गनाइज तरीके से करें काम

सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब साफ-सफाई के दौरान या फिर बाद में सामान नहीं मिलता है. इस वजह से काफी झंझट हो जाता है और टाइम भी खराब होता है, इसलिए काम को ऑर्गनाइज तरीके से करना चाहिए. इसके लिए आप कुछ कार्टून्स (गत्ते की पेटी) ले लें. इन पेटियों में सारा सामान पैक करें और सभी पर स्टीकर लगा दें कि किसमें क्या सामान रखा है. ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं कि घर का सारा सामान एक साथ बाहर निकाल देते हैं. अगर घर में एक से ज्यादा कमरे हैं तो एक-एक करके साफ-सफाई और रंगाई का काम निपटाएं. जब एक कमरे की सफाई-रंगाई हो जाए तो उसका सामान सेट करें और फिर दूसरे कमरे में सफाई की शुरुआत करें.

बिना झंझट के ऐसे साफ हो जाएंगे पर्दे

घर में खिड़कियों और दरवाजों पर लगे पर्दों को धोना है तो पहले गर्म पानी करें और वाइट विनेगर के साथ डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर भिगोकर रख दें. फिर चाहे आप इसे मशीन में धोएं या फिर हाथों से सारा मैल आराम से निकल जाएगा और पर्दे नए जैसे दिखाई देने लगेंगे. पर्दे पर लगे दाग-धब्बे भी आसानी से साफ हो जाएंगे.

पीतल और तांबे के बर्तनों को इस तरह करें साफ

दिवाली की सफाई में तांबे और पीतल के बर्तन भी निकालकर साफ किए जाते हैं, जिसमें काफी मेहनत लगती है. तांबे और पीतल के बर्तनों को साफ करना है तो पानी में साइट्रिक एसिड यानी नींबू का सत्व डालें. इसमें थोड़ा सा विनेगर भी मिला दें इस पानी में तांबे और पीतल के बर्तनों को कुछ देर के लिए रखकर छोड़ दें. बाद में स्क्रबर से साफ कर लें. इस तरह से आपके बर्तन चमक जाएंगे.

किचन के फर्श के चिपचिपे दाग होंगे चुटकियों में साफ

किचन की चिपचिपी चिमनी, दीवारें और फर्श के दाग साफ करने में बहुत मेहनत और टाइम जाता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप एक कप बेकिंग सोडा ले लें और इसमें विनेगर मिलाएं. फर्श पर जहां भी दाग-धब्बे हों ये गाढ़ा घोल डालकर कुछ देर छोड़ दें. इससे दाग आसानी से साफ हो जाएंगे. चिमनी की चिपचिपाहट को साफ करने के लिए नींबू, बेकिंग सोडा, विनेगर, डिटर्जेंट और गुनगुने पानी का घोल बना लें. इस घोल से चिमनी की सफाई करें.

कॉकरोच और कीट-पतंगों को ऐसे करें घर से बाहर

किचन एक ऐसी जगह है जहां पर कॉकरोच होने की काफी संभावना रहती है तो वहीं घर के कोनों में नमी ज्यादा होती है, इसलिए कॉकरोच और कीट-पतंगों के लिए ये सही ठिकाना होते हैं. फिलहाल इससे निजात पाने के लिए गर्म पानी में लौंग का पेस्ट मिला दें और जिन जगहों पर कॉकरोच हो या कीट-पतंगे होने की संभावना हो वहां ये घोल डालकर छोड़ दें.

Similar News