दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, पर्दे से लेकर लाइट्स सब मिलेगा सस्ता

By :  vijay
Update: 2024-10-15 18:56 GMT

दिवाली भारत का एक प्रमुख और सबसे लोकप्रिय त्योहार है. दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्यौहार को एक साथ मिलकर मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर मिठाइयां बांटते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. दिवाली के दौरान पूजा-पाठ का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन देवी लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दीयों और मोमबत्तियों लगाकर रोशनी की जाती हैं. पटाखे फोड़े जाते हैं.

दिवाली की तैयारी काफी समय पहले से ही शुरु हो जाती है. लोग अपने घरों की साफ-सफाई के अलावा वाइट वॉश कराते हैं. घर को अलग-अलग तरह की चीजों से सजाते हैं. दिवाली के अवसर पर नए पर्दे और चादर बिछाते हैं. घरों के बाहर लाइटें लगाते हैं. इस दौरान बाजारों में चहल-पहल बढ़ जाती है. अगर आप भी सस्ते दाम में दिवाली के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो दिल्ली के ये बाजार आपके बेस्ट रहेंगे.

चांदनी चौक की कपड़ा मार्केट

चांदनी चौक मार्केट दिल्ली की सबसे बड़ी मार्केटों में से एक है. अगर कम बजट के अंदर आप दिवाली की शॉपिंग करना चाहते हैं तो यहां पर जा सकते हैं. यहां पर आपको कम दाम में चादर और पर्दे के कई बेहतरीन डिजाइन मिल जाएंगे. इसके अलावा सोफे के कवर भी आपको यहां पर कई डिजाइन में मिल जाएंगे. मार्केट में कई दुकानें हैं जहां आपको बाकी जगह की तुलना में कम दाम में ये चीजें आसानी से मिल जाएंगी.

पहाड़गंज मार्केट, दिल्ली

कपड़े हो या फिर घर को डेकोरेट करने का सामान आपको पहाड़गंज मार्केट में आसानी से मिल सकता है. ये मार्केट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक है. दिवाली के कई नए कपड़े खरीदने हो या फिर डेकोरेशन के लिए लाइटें और कई चीजें आपको यहां किफायती दाम में मिल सकती है. दिवाली के दिनों में यहां से आप खूबसूरत लैंप, मिट्टी के बर्तन, सुंदर डिजाइन के दीये और मोमबत्तियां की शॉपिंग भी कर सकते हैं.

भगीरथ पैलेस, चांदनी चौक

अगर आप दिवाली के लिए झूमर या लाइटें खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए भागीरथ पैलेस जा सकते हैं ये मार्केट चांदनी चौक में ही स्थित है. यहां पर आपको दिवाली पर घर सजाने के लिए सुंदर और यूनिक लाइट और झूमर किफायती दाम में मिल जाएंगे. यहां पर लाइटों के खरीदारी के लिए आप कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे.

Similar News