घर पर ही चमकाना है चेहरा, इन चीजों से तैयार करें होममेड शीट मास्क

By :  vijay
Update: 2024-10-16 20:04 GMT

करवा चौथ का त्योहार आने वाली तारीख 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस पर्व पर महिला अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है. साथ सुहागिन महिलाएं व्रत और पूजा-पाठ के जरिए अपने घर एवं जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों में ये पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार पर महिलाएं साज-सजावट के लिए खरीदारी में जुट जाती हैं. महिलाएं कपड़े, आभूषण, मेकअप, बाल और मेहंदी के जरिए तैयार होकर खूबसूरत दिखने की कोशिश करती हैं. कपड़ों में साड़ी या लहंगा-चोली, आभूषण में सोने चांदी का नेकलेस या कंगन समेत कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए सुहागिन महिलाएं खुद को सुंदर बनाने की कोशिश करती हैं.

इस मौके पर मेकअप ही नहीं नेचुरल ग्लो से भी खूबसूरती को बढ़ाया जाता है. ग्लोइंग स्किन के लिए पार्लर में फेशियल कराना आम है पर क्या आप जानते हैं घर ही शीट मास्क को लगाकर चेहरे की ब्यूटी को बढ़ाया जा सकता है. यहां हम आपको कुछ होममेड शीट मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं.

शीट मास्क क्यों है जरूरी

इन दिनों चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के तरीकों में शीट मास्क भी ट्रेंड में है. इसे इंस्टेंट ग्लो पाने में कारगर माना जाता है. मार्केट में लेमन, स्ट्रॉबेरी और दूसरी तरह के कई शीट मास्क मौजदू हैं. इससे न सिर्फ स्किन नरिश हो पाती है बल्कि हाइड्रेशन और रिलैक्स जैसे दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. मार्केट में मिलने वाला शीट मास्क केमिकल वाला हो सकता है. आप चाहे तो करवा चौथ के मौके पर घर में ही शीट मास्क तैयार करके स्किन पर इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं.

घर पर ऐसे बनाएं शीट मास्क  

एलोवेरा का शीट मास्क

पहले एक वेट वाइप लें और उसे मार्केट में मिलने वाले शीट मास्क की तरह शेप दे दें. इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें. अब एक बर्तन में एलोवेरा जेल लें और इसमें दो से तीन चम्मच गुलाब जल मिलाएं. आप चाहे तो इसमें टी ट्री ऑयल भी डाल सकते हैं. वाइप के सूखने के बाद पेस्ट में इसे भिगोएं और चेहरे पर कुछ मिनटों के लिए रखें. वैसे ये मास्क ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है.

ग्रीन टी का शीट मास्क

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको ग्रीन टी का शीट मास्क ट्राई करना चाहिए. एक कटोरी में ग्रीन टी का पानी लें और इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं. इस मिश्रण में सूख चुके वाइप को मिलाएं और चेहरे पर रख लें. ये चेहरे पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करेगा और इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आएगा.

कॉम्बिनेशन स्किन पर मास्क

जिनकी स्किन कॉम्बिनेशन वाली है उन्हें खीरे से बने शीट मास्क को चेहरे पर लगाना चाहिए. इसके लिए एक बर्तन में खीरे को कद्दूकस करके रस निकाल लें और इसमें लेमन ऑयल की कुछ बूंदें डालें. टॉफी या वाइप से बनी शीट को सुखाने के बाद पानी में भिगोएं और निचोड़ लें. अब तैयार खीरे के मिश्रण में इसे भिगोएं और चेहरे पर लगाएं. जब से सूख जाएं तो इसी मिश्रण से कुछ देर चेहरे की मसाज करें.

चावल के पानी का शीट मास्क

आप चाहे तो चेहरे पर चावल के पानी का शीट मास्क भी लगा सकती हैं. ये ग्लास जैसी स्किन देता है इसलिए इसे कोरियन ब्यूटी सीक्रेट भी पुकारा जाता है. रात में चावल को भिगोकर रख दें और अगले दिन इस पानी में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर इसमें शीट को भिगो दें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. चावल का होममेड शीट मास्क स्किन को हाइड्रेट करने के साथ उसे ग्लोइंग भी बनाएगा.

Similar News