दूल्हा बनने वाले हैं? शादी में परफेक्ट लुक पाने के लिए ये बातें ध्यान रखना है जरूरी

By :  vijay
Update: 2024-10-16 20:08 GMT

लड़कियां तो अपनी शादी के लिए मेकअप से लेकर ज्वेलरी तक को लेकर खास तैयारियां करती ही हैं, क्योंकि शादी जिंदगी में एक ही बार होती है तो लड़कों को भी शादी वाले दिन के अपने लुक को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. भारत में शादी वाले दिन लड़के को तैयार करने का एक सेम पैटर्न चला आ रही है और ज्यादातर अब भी उसे ही फॉलो किया जाता है, लेकिन समय बदलने के साथ ही लड़कों को भी अपने लुक को लेकर चिंता रहती है. अगर आप भी कुछ ही दिनों में दूल्हा बनने वाले हैं तो जान लें कि परफेक्ट लुक पाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है.

ज्यादातर लड़के अपनी शादी वाले दिन के लुक को लेकर कुछ कॉमन गलतियां करते हैं और इस वजह से सभी दूल्हे ज्यादातर एक जैसे लुक में नजर आते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि लड़कों को दूल्हा वाले लुक में तैयार होते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

पगड़ी के पुराने पैटर्न को कहें बाय-बाय

ज्यादातर लड़के आज के टाइम में भी अपनी शादी में क्रीम और रेड या फिर मैरून कॉम्बिनेशन वाली रेडीमेड पगड़ी पहनते हैं, लेकिन अब ये फैशन पुराना हो चुका है और रेडीमेड पगड़ी सही से फिट नहीं बैठती है, जिस वजह से वह एक डमी की तरह दिखाई देती है और काफी उलझन भी हो सकती है. इसलिए शादी वाले दिन के लिए एक अच्छे साफा बांधने वाले से बात कर सकते हैं जो आपको आउटफिट के हिसाब से कपड़े के डिजाइन और कलर को सजेस्ट करेगा साथ ही सिर पर पगड़ी बांधेगा. इस पगड़ी में एक खूबसूरत सा ब्राउच लगाएं.

दुल्हन के साथ कपड़े न करें मैच

दुल्हा-दुल्हन ज्यादातर ये गलती करते हैं कि वह चाहते हैं शादी वाले दिन दोनों के कपड़ों का कलर मैच हो, लेकिन ये काफी अजीब दिख सकता है और कैमरे में फोटो, वीडियो कैप्चर करते वक्त भी लुक अच्छा नहीं दिखेगा. इसलिए आपकी होने वाली दुल्हन जिस कलर का लहंगा वियर कर रही है. आप अपनी शेरवानी का कलर उससे बिल्कुल अलग चुनें, लेकिन पगड़ी, दुपट्टा का कलर सेम ले सकते हैं या काफी अच्छा कॉम्बिनेशन दिखाई देगा.

रेडीमेड की बजाय शेरवानी सिलवाना रहेगा ज्यादा बेहतर

लड़कों को अपनी शादी के लिए शेरवानी रेडीमेड नहीं खरीदनी चाहिए, बल्कि टेलर से सिलवानी चाहिए. इससे एक फायदा ये होगा कि आप शादी वाले दिन फिटिंग को लेकर परेशान नहीं होंगे और दूसरा ये कि कई बार रेडीमेड शेरवानी लेने के बाद अगर उसे फिटिंग करवाया जाए तो डिजाइन कटने का डर रहता है और फिट न करवाया जाए तो लुक खराब हो सकता है.

शेरवानी का कलर चुनें जरा सोच-समझकर

ज्यादातर पहले के वक्त में क्रीम कलर के अलावा चटख कलर की शेरवानी शादी के लिए चुनी जाती थी, लेकिन आप ऐसी गलती न करें. आइवरी शेरवानी तो फब भी जाती है, लेकिन चटख और चमकीले लुक आपकी शादी के इस खास दिन के लुक को खराब कर सकते हैं. इसलिए ऐसा कलर चुनें जो आपको क्लासी और एलिगेंट लुक दे साथ ही आपकी स्किन टोन के हिसाब से सूटेबल हो.

Similar News