सावधान: पति-पत्नी के रिश्तों में दरार बन रहा है मोबाइल

Update: 2024-10-19 03:10 GMT

घर और परिवार से दूर रहने वालों के बीच दूरियां कम करने वाला मोबाइल एक छत के नीचे रहने वाले पति-पत्नी के बीच डिजिटल दीवार भी खड़ी कर रहा है। घर में मोबाइल को अधिक समय देना, बार-बार वाट्सएप चेक करना और चैट करना तकरार का कारण बन रहा है। पति-पत्नी के रिश्तों में रार पैदा कर रहा है।आगरा में इस वर्ष दंपतियों के बीच विवाद के 3235 पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। जिसमें 40 प्रतिशत में पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण मोबाइल था।कुछ मामलों में पतियों को और कई मामले मे पत्नी को मोबाइल को लेकर शिकायत थी। जिसमें 668 मामलों में पुलिस ने पति-पत्नी के बीच सुलह कराते हुए उनकी विदाई कराई। जबकि 277 मामलों में पतियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।

पति ऑफिस से आकर भी मोबाइल पर चैटिंग किया करता है। खाने से सोने तक उसका समय मोबाइल के साथ ही बीतता है। पत्नी घंटों मोबाइल पर मायके वालों से बात करती है। घर के काम नहीं करती हैं,कुछ कहने पर लड़ती है। ऐसी शिकायतें परिवार परामर्श केंद्र में आम हो गई हैं। महीने में 1000 से अधिक शिकायतों में से 800 से ज्यादा मामलों में झगड़े की मुख्य वजह पति या पत्नी का घर पर रहकर मोबाइल का अधिक इस्तेमाल ही सामने आ रहा है।

Similar News