फेस पैक लगाते वक्त की ये गलतियां तो फायदे की बजाय चेहरे को होगा नुकसान

By :  vijay
Update: 2024-10-19 18:49 GMT

नेचुरल इनग्रेडिएंट्स त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं, क्योंकि नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा तो मिलता ही है, साथ ही में किसी तरह की कोई एलर्जी या फिर साइड इफेक्ट होने की संभावना भी कम रहती है. मार्केट में कई तरह के हर्बल फेस पैक और उपलब्ध हैं तो वहीं घर में भी कई चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाकर अप्लाई किया जा सकता है, लेकिन अगर इसे लगाते समय अगर कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में न रखा जाए तो आपकी त्वचा को फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है.

चेहरे पर हुए पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए या टैनिंग हटाने, रूखापन या फिर ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए ज्यादातर लोग सबसे सिंपल तरीका अपनाते हैं फेस पैक लगाना जो काफी कारगर भी रहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कब आपके चेहरे को फेस पैक से नुकसान हो सकता है तो चलिए जान लेते हैं कि फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

टाइमिंग का ध्यान न रखने की गलती

ब्लीच लगाने के बाद 10 से 15 मिनट टाइमिंग रखी जाती है और फेस क्लीन कर लिया जाता है, लेकिन कई बार लोग चेहरे पर फेस पैक लगाकर काम में लग जाते हैं और टाइम का ध्यान नहीं देते है. जिससे आपकी त्वचा बाद में खिंची-खिंची महसूस हो सकती है. इसलिए जब फेस पैक 80 प्रतिशत तक सूख जाए तो चेहरा धो लेना चाहिए.

स्किन टाइप के हिसाब से इनग्रेडिएंट्स लेना है जरूरी

ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते वक्त तो लोग अमूमन अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखते हैं, लेकिन फेस पैक चुनते वक्त ये गलती कर जाते हैं कि वह अपनी स्किन का टाइप यानी ड्राई स्किन, ऑयली स्किन का ध्यान नहीं रखते हैं, लेकिन इसे भी ध्यान में रखना जरूरी है, नहीं तो आपका फेस या तो बहुत ऑयली नजर आएगा या फिर बहुत रूखा हो जाएगा.

फेस पैक लगे रहने पर भी लगातार बात करना

चेहरे पर फेस पैक जैसे-जैसे सूखता जाता है तो त्वचा पर हल्का कसाव महसूस होने लगता है. इस दौरान ज्यादा बातचीत करना, तेजी से हंसना जैसी चीजें अवॉइड करना चाहिए. इससे आप आपकी त्वचा पर अतिरिक्त खिंचाव पढ़ सकता है.

हर रोज फेस पैक अप्लाई करना

फेस पैक में भले ही नेचुरल इन्ग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता हो, लेकिन ज्यादातर फेस पैक हफ्ते में एक या दो बार ही इस्तेमाल करने चाहिए. कुछ लोग रोजाना फेस पैक लगाते हैं, जिससे फायदे की बजाय स्किन को नुकसान हो सकता है.

फेस पैक के बाद मॉश्चराइजर न लगाना

चेहरे पर फेस पैक लगाने के बाद जब आप फेस वॉश करते हैं तो स्किन गहराई से साफ भी होती है, ऐसे में त्वचा ड्राई भी हो जाती है, इसलिए स्किन टाइप जो भी हो, लेकिन फेस पैक के बाद त्वचा पर मॉश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए.

Similar News