घर पर होगा सुख-समृद्धि का आगमन, दिवाली से पहले इन बातों का रखें ख्याल

By :  vijay
Update: 2024-10-19 19:01 GMT

हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान अगर आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वह काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं. वहीं, अगर हम किसी भी कार्य को करने से पहले इन नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं तो इसके जो परिणाम होते हैं वह भी कई बार काफी नकारात्मक हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो अपने जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लाना चाहते हैं. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पालन आपको दिवाली से पहले या फिर दिवाली के दौरान जरूर करना चाहिए. इन नियमों का पालन करने से आपके जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है.

कूड़े-कचरे को निकालें घर से बाहर

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर सुख-समृद्धि का आगमन हो तो ऐसे में आपको दिवाली से पहले अपने घर से कोई भी ऐसा सामान जो कि टूटी हुआ हो, बेकार हो या फिर जिसका इस्तेमाल न किया जाता हो उसे तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए. इन चीजों को घर से निकालकर आपको उनकी जगह पर नयी चीजों को लाकर रखना चाहिए.

साफ-सफाई का रखे ध्यान

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि आपको दिवाली से पहले अपने घर की साफ-सफाई जरूर करनी चाहिए. बेकार चीजों को बाहर निकालने के बाद आपको अपने घर के सभी कोनों को भी अच्छी तरह से साफ करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन से दरिद्रता दूर हो सकती है.

मुख्य द्वार को सजाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार सुख समृद्धि के लिए आपको दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार को बंदनवार से सजाना चाहिए. इसे काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है जब आप अपने घर के मुख्य द्वार को बंदनवार से सजाते हैं तो ऐसे में इसकी खुशबू से देवताओं का आगमन आपके घर पर होता है. केवल यहीं नहीं, आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक भी बनवाना चाहिए. कोशिश करें कि जब आप अपने मुख्य द्वार को सजा रहे हैं तो ऐसे में असली फूलों का ही इस्तेमाल करें.

मिट्टी का दीपक

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर सुख-समृद्धि का आगमन हो तो ऐसे में आपको अपने घर की दहलीज पर मिट्टी का दीया जलाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना काफी शुभ बताया गया है.

सेंधा नमक के पानी से पोछा

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर और जीवन पर सुख समृद्धि का वास हो तो ऐसे में आपको अपने घर को सेंधा नमक के पानी से पोछा लगाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन और घर से निगेटिव एनर्जी दूर जाती है.

Similar News