भाई दूज तक निखर जाएगा चेहरा, इन इनग्रेडिएंट्स से करें स्किन की देखभाल

By :  vijay
Update: 2024-10-20 18:41 GMT

अक्टूबर और नवंबर दो ऐसे महीने हैं, जिनमें एक के बाद एक कई फेस्टिवल आते हैं. रंगाई, साफ-सफाई और सजावट तक दिवाली को लेकर तो घरों में काफी काम रहता है. इस वजह से महिलाएं खुद को पैंपर करना भूल जाती हैं. ऐसे में फेस भी डल दिखने लगता है. धनतेरस, दिवाली और फिर भाई दूज सेलिब्रेट किया जाएगा. ये दिन भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है. इस मौके पर आपकी चेहरा खिला-खिला और ग्लोइंग नजर आए, इसके लिए नेचुरल चीजें आपके काफी काम आएंगी. ये चीजें ज्यादा महंगी भी नहीं होती हैं, इसलिए आप आसानी से स्किन केयर में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं.

धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और फिर गोवर्धन. ये दिन बैक टू बैक पड़ते हैं. 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस है तो वहीं 31 को दिवाली मनाई जाएगी और भाई दूज 3 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. अभी से स्किन की देखभाल की जाए तो भाई दूज समेत पूरे फेस्टिव सीजन के लिए ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है.

मसूर की दाल से करें स्क्रब

स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप मसूर की दाल का इस्तेमाल कर सकती हैं. मसूर की दाल को पानी में भिगोकर पीस लें. इसमें टमाटर का रस मिलाएं और इससे अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें. स्क्रब ज्यादा सूखा लगे तो एलोवेरा जेल हाथों में लगा सकती हैं. इससे डेड स्किन सेल्स तो रिमूव होंगे ही, त्वचा गहराई से साफ होगी और त्वचा हाइड्रेट भी होगी.

टोनर की जगह यूज करें गुलाब जल

स्किन में निखार लाने और फ्रेश बनाए रखने के लिए गुलाब जल काफी अच्छा नेचुरल इनग्रेडिएंट है. रात को फेस क्लीन करें और फिर चेहरे पर टोनर की तरह रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल करें. आप गुलाब जल का स्प्रे खरीद सकती हैं और दिन में भी फ्रेश लुक के लिए इसे चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन तेलों से करें फेस मसाज

स्किन का नेचुरल ग्लो बढ़ाने के लिए फेस मसाज काफी कारगर रहता है. इसलिए लोग फेशियल करवाते हैं. फिलहाल आप डेली रूटीन में रात को बादाम का तेल या फिर जैतून के तेल से 5 मिनट फिंगर टिप से चेहरे की मसाज कर सकती हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और स्किन में ग्लो आएगा.

Similar News