इत्र और परफ्यूम में क्या है अंतर? जानें आपके लिए कौन-सा है बेस्ट

By :  vijay
Update: 2024-10-20 18:44 GMT

हर कोई अट्रैक्टिव और तरोताजा दिखने के लिए बेहतरीन कपड़े पहनते हैं और स्टाइलिंग टिप्स अपनाते हैं. लेकिन इसी के साथ इत्र या परफ्यूम का भी इस्तेमाल करते हैं. इनकी खूबसूरत व्यक्ति के मूड को फ्रेश बनाने का काम करती है. ये न केवल व्यक्ति की खुशबू को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और आकर्षण भी बढ़ाते हैं. आज के समय में ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलते समय इनका इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि अपने साथ इसे रखते हैं ताकि जब चाहे वह इसका उपयोग कर सकें.

मार्केट में कई तरह के इत्र और परफ्यूम अवेलेबल होते हैं. दोनों का काम एक ही है. लेकिन दोनों की बनावट और बनाने का तरीका एक दूसरे से काफी अलग है. कुछ लोगों के मन में ये सवाल तो जरूर आता होगा कि आखिरकार इत्र और परफ्यूम में क्या अंतर है और उन्हें दोनों में से किसका उपयोग करना चाहिए? तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं आखिर इत्र और परफ्यूम में अंतर क्या है.

इत्र

इत्र का इतिहास बहुत पुराना है. इसका इस्तेमाल राजाओं के समय भी खुशबू के लिए किया जाता है. ये प्राकृतिक चीजों से मिलकर बनाया गया एक खुशबूदार ते होता है. इसे बनाने के लिए केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है. साथ ही इत्र की खास बात है कि इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है. साथ ही इसकी खुशबू काफी समय बनी रहती है. इत्र को सीधे शरीर पर लगाया जाता है. लेकिन अगर आपको किसी नेचुरल चीज से एलर्जी है जैसे कि अगर किसी को गुलाब से एलर्जी है तो इससे बने इत्र से व्यक्ति को समस्या हो सकती है. जास्मीन, गुलाब, खस, केवड, मस्क, अंब, ऊद, केसर और कई तरह की खुशबू में इत्र आसानी से मिल जाएंगे. परफ्यूम की तुलना में इत्र थोड़ा महंगा आता है.

परफ्यूम

आज के समय में ज्यादातर लोग परफ्यूम का उपयोग करते हैं. इसे बनाने के लिए केमिकल का उपयोग किया जा सकता है. इसका उपयोग स्किन और कपड़े दोनों पर ही किया जा सकता है. लेकिन इसके कारण इससे स्किन या सेहत को नुकसान हो सकता है. इत्र के मुकाबले इसकी खुशबू कम समय तक होती है. बाजार में कई तरह के परफ्यूम की वैरायटी उपलब्ध है. जिससे व्यक्ति अपनी पसंद के मुताबिक इस्तेमाल कर सकता है.

Similar News