बिना पार्लर जाए स्किन को मिलेगा इंस्टेंट ग्लो, फॉलो करें ये आसान टिप्स

By :  vijay
Update: 2024-10-30 18:41 GMT

दिवाली का त्योहार आ गया है. गुरुवार 31 अक्टूबर तो दीपावली मनाई जाएगी. साल के सबसे बड़े त्योहार पर हर कोई एथनिक लुक कैरी करता है. सभी चाहते हैं कि वह खूबसूरत दिखें. लेकिन खासतौर पर महिलाएं घर और बाहर के कामकाज में इतना बिजी हो जाती हैं कि वह ख्याल ही नहीं रख पाती हैं. ऐसे में उनके लिए पार्लर जाना भी थोड़ा मुश्किल होता है.

लेकिन दिवाली के कामों को लेकर अगर आप भी बिजी हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. दिवाली पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर भी कुछ चीजों का इस्तेमाल करके फैस पैक बना सकती हैं, जिसे अप्लाई करके आपको कम समय में ग्लोइंग स्किन मिलेगी.

दूध से क्लींज़िंग

सबसे पहले आप फेस क्लीजिंग करें. इसके लिए आप साफ पानी से चेहरे को अच्छी तरह धोएं. अब आप कच्चे दूध को चेहरे पर लगाएं. कच्चे दूध को चेहरे सभी हिस्सों पर लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.

बेसन करेगा एक्सफोलिएट

त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन भी काफी फायदेमंद है. बेसन तो आमतौर पर हर घर के किचन में मिल जाता है. थोड़े से बेसन में गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह से इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं. करीब 20 से 25 मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लें.

दही का फेस मास्क

फेस मास्क के लिए दही का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आप दही में हल्दी और शहद मिलाकर फेस मास्क अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं. इससे स्किन को पोषण मिलेगा और झुर्रियां भी कम होंगी. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी.

एलोवेरा

स्किन के लिए तो एलोवेरा काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो स्किन में से सूजन को कम करते हैं. आप एलोवेरा जेल को फेस वॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे अच्छी तरह चेहरे पर अप्लाई करके मुंह धो लें. इससे चेहरे में मौजूद सारी धूल-मिट्टी निकल जाएगी.

Similar News