सर्दियों में अगर मुरझा रहे आपके पौधे तो तुरंत ऐसे करें देख रेख

By :  vijay
Update: 2024-12-03 19:12 GMT

सर्दी के मौसम आते ही फूल पौधों का मुरझाना आम बात हो जाती है ऐसे में ठंड हवाओं और धूप की कमी के कारण ऐसा होता है. फूल पौधों को फलने फूलने में धूप की अहम भूमिका होती है अगर उसे समय पर पोषण नहीं मिलेगा तो इसका सीधा असर पौधे पर दिखना शुरू हो जाता है. कई बार लोग सर्दी के मौसम में कभी कभी अधिक पानी दे देते हैं जो सही से सोख नहीं पाता है.

सही मिट्टी का करें प्रयोग

किसी भी पौधे की सही उपज उसके मिट्टी की क्वालिटी पर निर्भर करती है. कई बार हम पौधा लगते समय पुराने और कीड़ा लगे मिट्टी का प्रयोग करते हैं जिसके कारण पौधे खराब हो जाते हैं या फिर इनका ग्रोथ नहीं हो पाता है इसलिए हमें इस बात का पुरजोर ध्यान देना चाहिए कि मिट्टी सही रहे.

कीटनाशक का करें प्रयोग

सर्दी के दिनों में पौधे के लिए कीटनाशक का प्रयोग बहुत जरूरी है ताकि पौधे को जीवित रखा जा सके. एक बात का ध्यान रहें कि कीटनाशक केमिकल युक्त ना हो, आप इसमे कई तरह के प्राकृतिक उपायों को कर सकते हैं.

बेकार हुए पत्तों की करें छटनी 

कई बार एक खराब चीज पूरे समान को खराब कर देती है ऐसे ही पौधे में भी दिखाई पड़ता है. सर्दियों के मौसम में पत्ते कुछ करब भी होते हैं इसलिए आप खराब पड़े पत्तों की समय समय पर छटनी करते रहे और पौधे को बचाने का प्रयास करते रहें.

Similar News