सर्दी के दिनों में हेयर स्पा करना चाहिए या नहीं, दूर कर लें कन्फ्यूजन
लड़का हो या फिर लड़की, बाल खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इसलिए हर कोई अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए न जाने कितने जतन करता है. वैसे तो बालों को स्मूथ और शाइनी बनाने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट जैसे कैरेटिन उपलब्ध हैं, लेकिन एक बार करवाने के बाद कम से कम 3 ये 6 महीने बाद ही ये ट्रीटमेंट दोबारा करवाया जाता है, जबकि हेयर स्पा लोग 15 दिन या एक महीने में करवा लेते हैं. मौसम बदलने के साथ ही स्किन केयर से लेकर हेयर केयर तक में बदलाव आता है,
गर्मी में जहां लोग ऑयली बालों की समस्या से परेशान रहते हैं तो वहीं सर्दी के दिनों में बालों में रूखापन बढ़ जाता है. ऐसे में बालों को स्मूथ बनाने के लिए लोग कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट खासतौर पर हेयर स्पा का सहारा लेते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि हेयर स्पा क्या प्रक्रिया होती है और सर्दी में इसे करवाया जा सकता है या फिर नहीं.
क्या होता है हेयर स्पा?
दरअसल बाकी कॉस्मेटिक हेयर ट्रीटमेंट्स के मुकाबले हेयर स्पा में हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, हालांकि इसमें स्पा क्रीम का यूज होता है. स्पा की प्रक्रिया में सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से क्लीन क्या जाता है और फिर बालों को सुखाकर सुलझाने के बाद बालों पर स्पा क्रीम की लेयर लगाई जाती है. क्रीम के सूख जाने के बाद बालों को स्टीम दी जाती है और फिर ताजे पानी से बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाकर हेयर वॉश किया जाता है. इस तरह से स्पा की प्रक्रिया में बालों को डीप कंडीशनिंग किया जाता है.
सर्दियों में हेयर स्पा करवाएं या नहीं?
सर्दी के दिनों में बालों के रूखेपन को कम करके मुलायम और नेचुरल शाइनी बनाए रखने के लिए हेयर स्पा करवाना एक बढ़िया ऑप्शन है, क्योंकि इसमें बालों को डीप कंडीशनिंग किया जाता है. हालांकि बस ध्यान रखना चाहिए कि इसके बाद ज्यादा हीटिंग टूल्स का बालों पर इस्तेमाल करने से बचें. चाहे तो घर पर भी हेयर स्पा सिंपल स्टेप्स में किया जा सकता है. घर पर स्टीम मशीन नहीं होती है, इसलिए तौलिया को गर्म पानी में भिगोकर तीन से चार बार बालों पर लपेटना चाहिए, बस इस प्रक्रिया में ध्यान रखें कि तौलिया ज्यादा गर्म न हो.
ये नेचुरल चीजें भी करेंगी बालों को मुलायम बनाने का काम
बालों को नेचुरली मुलायम बनाए रखे के लिए और सर्दी के दिनों में हेयर्स का रूखापन कम करने के लिए नेचुरल चीजें भी आपके काफी काम आ सकती हैं. इसके लिए आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकते हैं. इसमें शहद, एक अंडा और नारियल का तेल मिलाकर हेयर मास्क भी बनाकर लगाया जा सकता है. इसके अलावा दही और अंडा का मिश्रण भी बालों पर कमाल का असर दिखाता है.