न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ये 4 जगहें हैं परफेक्ट, बना लें घूमने का प्लान
दिसंबर का महीना आ गया है. इसके साथ ही लोगों ने नए साल की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. नया साल लोगों के जीवन में नए कैलेंडर की तरह होता है. यह जीवन में नई उम्मीदों और उत्साह का भी प्रतीक है. ऐसे में नए साल के इस खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग कहीं न कहीं घूमने जरूर निकल जाते हैं.
अगर आप भी न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं तो भारत में ऐसी तमाम जगहें हैं, जहां जाकर आपका दिन यादगार बन जाएगा. तो अब आपको सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. बस आप टिकट बुक करने की तैयारी कर लें.
गोवा की पार्टी
अगर आप पार्टी का शौक रखते हैं तो गोवा जाने का प्लान करें. नए साल पर तो यहां विदेशी सैलानी भी खूब आते हैं. यहां के समुद्री तट, नाइटलाइफ और रेत पर शानदार डांस का अनुभव आप कभी नहीं भूल पाएंगे. आप बागा और कैंडोलिम जैसे बीच पर घूमने जा सकते हैं.
सिटी ऑफ लेक्स उदयपुर
अगर आप थोड़ा शांत अनुभव चाहते हैं तो सिटी ऑफ लेक्स उदयपुर भी जा सकते हैं. यहां आप झील के किनारे और शानदार महल में रोमांटिक डिनर का मजा ले सकते हैं. उदयपुर का शांत वातावरण आपको बेहद पसंद आएगा.
ऋषिकेश
आध्यात्म से जुड़े लोग ऋषिकेश घूमने जा सकते हैं. शांति पसंद लोगों के लिए ये भी ये शानदार डेस्टिनेशन है. गंगा के किनारे आरती में शामिल होना और योग-ध्यान करने से मन को काफी शांति मिलेगी. इसके अलावा, आप यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं.
मुंबई की मरीन ड्राइव
मुंबई भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां के क्लब्स, लाइव कंसर्ट्स और गेटवे ऑफ इंडिया पर होने वाले प्रोग्राम आपको काफी पसंद आएंगे. यकीन मानिए आप मुंबई का न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मजा भूल नहीं पाएंगे. इसके अलावा, आप मरीन ड्राइव या चौपाटी पर भी घूमने जा सकते हैं.