रोमांटिक हनीमून के लिए भारत की इन 5 जगहों की करें सैर, हसीं वादियों में जीवन का लें आनंद
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. शादी के बाद कपल्स क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हनीमून का प्लान करते हैं. लेकिन कभी-कभी काफी सोच-विचार करने के बाद भी कपल्स कोई जगह फाइनल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अगर आप भी हनीमून डेस्टिनेशन का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है, क्योंकि भारत की कुछ बेहतरीन जगहें हैं जहां आप अपने हनीमून को खास बना सकते हैं.
अंडमान निकोबार
हनीमून के लिए कपल्स अंडमान निकोबार जा सकते हैं. यह द्वीपों का एक समूह है, जोकि बंगाल की खाड़ी में स्थित है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, समुद्री तट और वातावरण कपल्स को आकर्षित करेंगी, जो कि उनके जीवन की बेहतरीन यादों में शुमार हो जाएंगी.
गोवा जानें का बनाएं प्लान
नव विवाहित जोड़ा अपने रोमांटिक हनीमून के लिए गोवा जा सकते हैं. यहां पर अंजुना बीच, मोरजिम बीच, मंडरम बीच के साथ कई सारे बीचेज हैं. जहां आप अपने लाइफ के लिए रोमांटिक यादों को संजो सकते हैं. इसके अलावा गोवा की नाइटलाइफ के साथ शांत वातावरण आपको बेहद आकर्षक लगेगा.
ऊटी, तमिलनाडु
अगर आप हनीमून के लिए दक्षिण भारत जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ऊटी आपके लिए काफी अच्छी जगह साबित हो सकती है. ऊटी, तमिलनाडु राज्य में नीलगिरि की पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है. यहां के मन मोहक दृश्य आपकी जहन में ताउम्र के लिए बस जाएंगे. यहां भारत के साथ-साथ विदेशी सैलानी भी आते हैं. ऊटी लेक, नीलगिरि माउंटेन रेलवे राइड, कुन्नूर और रोज गार्डन जाकर आनंद ले सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है. यहां ठंड में पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई रहती हैं, जो कि बड़ा मनमोहक लगती हैं. नव विवाहित जोड़े के हनीमून के लिए यह बेहतरीन जगहों में एक हो सकती है. डल झील, गुलमर्ग की पहाड़ियां, पहलगाम, सोनमर्ग के साथ वैष्णो देवी मंदिर जैसी कई जगहों पर जा सकते हैं.
गंगटोक, सिक्किम
नव विवाहित जोड़े के हनीमून के लिए गंगटोक काफी अच्छी जगह साबित हो सकती है. यहां लोग उगते हुए सूरज को देख सकते हैं. इसके अलावा, यहां का शांत वातावरण, झील और प्रकृति के बेहतरीन नजारों का आनंद ले सकते हैं.