गोवा में सेलिब्रेट करना है न्यू ईयर, बीच के अलावा जरूर घूमें ये जगहें

By :  vijay
Update: 2024-12-03 18:55 GMT

गोवा का नाम दिमाग में आते ही आंखों के आगे दूर तक फैले समंदर और रेत के खूबसूरत बीच की तस्वीर बन जाती है. हालांकि गोवा में इसके अलावा भी कई खूबसूरत जगहे हैं. जहां जरूर विजिट करना चाहिए. नवंबर से मार्च के बीच गोवा ट्रेवल का पीक टाइम होता है और बहुत सारे पर्यटक नया साल सेलिब्रेट करने गोवा जाते हैं, क्योंकि यहां की नाइट लाइफ भी कमाल की होती है. अगर इस न्यू ईयर आपका भी गोवा जाकर सेलिब्रेट करने का मन है तो जान लें कि यहां पर आप और समंदर किनारे वक्त बिताने और स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने के साथ ही और किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

गोवा की आधुनिकता भरी लाइफस्टाइल भी पर्यटकों को आकर्षित करती है, इसलिए बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो 31 दिसंबर की नाइट जाते हुए साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए गोवा जाते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि गोवा में बीच के अलावा और क्या-क्या है देखने के लिए.

गोवा में हैं कौन-कौन से बीच

गोवा में पलोलेम बीच (जो काफी शांत रहता है), वागातोर बीच (यहां काफी नारियल और खजूर के पेड़, काले लावा की चट्टानें देख सकते हैं), बेटलबटीम बीच, वरका बीच, कैंडोलिम बीच, मोरजिम बीच, अंजुना बीच, कलंगुट बीच, बागा बीच, कलंगुट बीच हैं.

दूधसागर झरना जाएं

गोवा के फेमस बीच एक्सप्लोर करने के अलावा आप यहां पर दूधसागर झरना देखने जा सकते हैं. यहां पर ट्रैकिंग करने का रोमांच भी मिलेगा. ये भारत का सबसे ऊंचा पांचवा झरना माना जाता है.

शॉपिंग के लिए यहां जाएं

गोवा जाने वाले लोगों के बीच अंजुना मार्केट काफी फेमस है. न्यू ईयर पर अगर आप गोवा जा रहे हैं तो शॉपिंग के लिए यहां का रुख कर सकते हैं. हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि ये मार्केट किस दिन खुलती है और कब बंद रहती है.

प्रकृति की गोद में चोराओ द्वीप

गोवा में आप चोराओ द्वीप एक्सप्लोर करना न भूलें. यहां पर घूमना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस रहेगा. प्रकृति के बीच यहां का शांतिपूर्ण वातावरण आपके मन को सुकून से भर देगा. यहां पर सलीम अली पक्षी अभयारण्य जाना रोमांचक रहेगा.

गोवा का सबसे पुराना चर्च

अगर आप गोवा आए हैं तो यहां के सबसे पुराने चर्च बेसिलिका ऑफ बोम जीसस हाइलाइट्स जान न भूलें. यह चर्च क लगभग चार सौ साल पुराना है. इसकी वास्तुकला देखने लायक है, इसके अलावा आप यहां कुछ देर शांति से वक्त बिता सकते हैं.

गोवा में है खूबसूरत मंदिर

गोवा में आप तांबडी सुरला महादेव मंदिर जा सकते हैं. 12वीं शताब्दी में बना ये मंदिर कदंब शैली की वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है. यह मंदिर पणजी से करीब 65 किलोमीटर दूर तांबडी सुरला नाम के गांव में स्थित है. इसके पास ही दूधसागर झरना, बोंडला वन्यजीव अभयारण्य, भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य मौजूद है.

Similar News