दिल्ली के नजदीक ये जगह है स्वर्ग सी सुंदर, बर्फबारी का उठाएं लुफ्त

By :  vijay
Update: 2024-12-26 18:55 GMT

सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं. दिसंबर से फरवरी तक कई जगहों पर जमकर बर्फबारी भी होती है. यही महीनें होते हैं जब क्रिसमस, न्यू ईयर और विंटर वेकेशन मनाने के लिए लोग हिल स्टेशन जाते हैं और स्नोफॉल का मजा लेते हैं. बर्फबारी का मजा लेने के लिए आपको ज्यादा दूर तक जाने की भी जरूरत नहीं है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप इसके पास की जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

जी हां, दिल्ली के पास एक बेहद खूबसूरत जगह हैं जहां बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है, जिसका नाम है चकराता. ये उत्तराखंड का एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत और पीसफुल हिल स्टेशन है. सर्दियों के दिनों में यहां बर्फबारी के एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है. ये छोटा सा बर्फबारी के समय में यहां के बर्फ से ढके पहाड़, घर और पेड़ इसे स्वर्ग सा सुंदर बना देते हैं.

हिमालय की गोद में बसा ये डेस्टिनेशन अपनी नेचुरल ब्यूटी, सुरम्य नजारे और ठंडी वादियों के लिए काफी पॉपुलर है. दिल्ली की भाग दौड़ भरी और लाइफस्टाइल से कुछ दिन दूर रहने के लिए ये एक बेहद बेहतरीन डेस्टिनेशन है. चकराता उन लोगों के लिए एक परफेक्ट जगह है, जो सर्दियों की ठंडक में बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं.

बता दें कि सर्दियों में, जब चकराता बर्फ की चादर से ढक जाता है, तो यहां का हर कोना एक पोस्टकार्ड जैसा लगता है. यहां बर्फबारी देखने के अलावा घूमने की भी काफी अच्छी जगहें हैं. साथ ही यहां आपको कई तरह के खाने भी मिल जाएंगे. तो चलिए बताते हैं कि चकराता में आप क्या-क्या देख सकते हैं और क्या -क्या खा सकते हैं?

बर्फबारी के दौरान चकराता में क्या-क्या देखें?

टाइगर फॉल्स: टाइगर फॉल्स चकराता का सबसे पॉपुलर स्पॉट में से एक है. सर्दियों में ये फॉल अक्सर जम जाता है, जो इसे देखने लायक बनाता है. यहां तक पहुंचने के लिए एक छोटी ट्रेकिंग करनी पड़ती है, जो काफी एंडवेंचेरस होती है. टूरिस्ट सबसे ज्यादा यहां जाना पसंद करते हैं.

देवब: चकराता आएं तो देवबन जाना ना भूलें. यहां आपको हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. ये जगह फोटोग्राफी और पीसफुल समय बिताने के लिए बेहतरीन है. यहां के जंगल बर्फबारी के दौरान और भी खूबसूरत लगते हैं, जो वाकई देखने लायक होते हैं.

लक्ष्मण सिद्ध मंदिर: अगर आप किसी धार्मिक और शांत जगह जाना चाहते हैं तो आपके लिए लक्ष्मण सिद्ध मंदिर घूमना तो बनता है. सर्दियों में यहां बर्फबारी का खास नजारा देखने को मिलता है. इसके अलावा आप चकराता के लोकल मार्केट और छोटे -छोटे गांव भी घूम सकते हैं.

चकराता में क्या-क्या खाएं?

पहाड़ी राजमा और चावल: अगर आप चकराता जाएं तो वहां के लोकल ढाबों पर पहाड़ी राजमा का स्वाद जरूर लें. ये डिश सर्दियों की ठंड में शरीर को गर्मी तो देगी ही साथ ही मुंह का जायका भी बढ़ाएगी.

मडुआ रोटी: मडुआ की रोटी उत्तराखंड के फेमस फूड में से एक है, जिसे देसी घी के साथ परोसा जाता है. चकराता जाएं तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें.

झंगोरा की खीर: ये एक ट्रेडिशनल उत्तराखंडी मिठाई है, जिसे कूटू के चावल से बनाया जाता है. सर्द मौसम में मीठा खाने के शौकीनों के लिए ये परफेक्ट है.

लोकल हर्बल चाय: बर्फबारी के दौरान गरमा गरम हर्बल चाय पीना एक अलग ही एक्सपीरियंस देगा. इसे स्थानीय जड़ी-बूटियों और मसालों से बनाया जाता है. ये टेस्ट में काफी कड़क होती है.

Similar News