जीवन में जरूर होंगे सफल, प्रेमानंद जी महाराज की इन विचारों को रखें याद
हिन्दू गुरु और राधा कृष्ण के उपासक प्रेमानंद जी महाराज सोशल मीडिया पर खूब सुने जाते हैं. वह भक्तों को सद्मार्ग पर चलने की बात कहते हैं. उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, जिसमें आम से लेकर नामचीन लोग शामिल रहते हैं. इस दौरान भक्तों द्वारा सांसारिक मोह माया से लेकर आध्यात्मिक सवाल किए जाते हैं. जिसका न सिर्फ वे जवाब देते हैं बल्कि उसे ठीक करने के उपाय भी बताते हैं. प्रेमानंद जी सत्संग और प्रवचन के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. ऐसे में उन्होंने बताया है कि जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इंसान को इन पांच आदतों का खास ख्याल रखना चाहिए. उन्हें इन आदतों में कभी नहीं फंसना चाहिए. जो इंसान इनसे मुक्त होता है वह एक न एक दिन जरूर सफल होता है.
व्यक्ति व्यभिचार में न फंसे
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि व्यक्ति को व्यभिचार में नहीं फंसना चाहिए. ऐसे में अगर विवाह हो गया है तो व्यक्ति को पत्नी व्रत धारण करना चाहिए. इसके अलावा, जब तक विवाह नहीं हुआ है तब तक व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
पराई स्त्रियों पर न डाले बुरी नजर
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक जो इंसान पराई स्त्रियों का सम्मान करता है, उन्हें बुरी नजरों से नहीं देखता है वह अपने जीवन में जरूर सफल होता है. वह अपने निर्धारित लक्ष्यों को जरूर पा लेता है. उस इंसान की निरंतर उन्नति होती रहती है.
ज्यादा भोजन करने से बचें
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा है कि अगर अपना लक्ष्य हासिल करना है तो खाना कम खाइए. अगर आप ज्यादा खाना खाएंगे तो कोई भी काम अच्छी तरह से नहीं कर पाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि व्यक्ति को ज्यादा बोलने से बचना चाहिए. कहा भी जाता है कि इंसान कम बोले लेकिन जो बोले उचित बोले.
दिन भर में सिर्फ इतने घंटे सोएं
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, व्यक्ति को दिन भर में 6 घंटे सोना चाहिए. उन्होंने कहा है कि जिस इंसान को अपना लक्ष्य प्राप्त करना है उसे कम सोना ही चाहिए. इसके अलावा, हर काम को ईमानदारी से करना चाहिए. प्रेमानंद जी महाराज ने यह भी कहा है कि व्यक्ति का अंतिम लक्ष्य भगवान की प्राप्ति होनी चाहिए.