परिवार संग घर पर इस तरह सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, पार्टी बन जाएगी यादगार

By :  vijay
Update: 2024-12-26 19:00 GMT

2025 की शुरुआत अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में हर कोई नए साल का स्वागत बहुत धूमधाम और उत्साह से करना पसंद करता है. हर कोई इस मौके को अपने तरीके से सेलिब्रेट करना पसंद करता है. कई लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं. कई 31 दिसंबर की रात या नव वर्ष 1 जनवरी के दिन पार्टी के लिए जाते हैं. वहीं कुछ लोग अपने घर रहते हुए ही नव वर्ष का स्वागत करना पसंद करते हैं.

अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ घर पर ही नए साल का जश्न मनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पल को यादगार बनाने के लिए आप पहले से ही परफेक्ट प्लानिंग कर सकते हैं. नए साल की पार्टी अपने घर पर ऑर्गेनाइज करते समय हर मौके को मजेदार और यादगार बनाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

थीम बेस्ड पार्टी

पार्टी को यादगार बनाने के लिए आप थीम बेस्ड डिसाइड कर सकते हैं. आप ब्लैक एंड व्हाइट, हॉलीवुड ग्लैमर, विंटर वंडरलैंड, बॉलीवुड नाइट, ग्लिट्ज़ एंड ग्लैम, कजुअल फेस्टिव जैसी थीम्स चुन सकते हैं. इसके साथ ही थीम के मुताबिक डेकोरेशन, ड्रेस कोड और पार्टी में गेम्स भी तैयार करें. ये पार्टी को यादगार बनाने का एक बेहतर तरीका हो सकता है.

म्यूजिक और डांस

पार्टी का मजा म्यूजिक और डांस के बिना अधूरा है. इसलिए एक अच्छे स्पीकर का इंतजाम जरूर करें. साथ ही पार्टी में आपको किस तरह के संगीत चाहिए उसकी लिस्ट आप पहले ही बना कर रख सकते हैं. साथ ही उन गानों को भी जरूर डाउनलोड कर अपने फोन में रखें. म्यूजिक और डांस जश्न का मजा दोगुना कर देंगे. पार्टी को मजेदार बनाने के लिए गेम्स और एक्टिविटी का आयोजन भी कर सकते हैं.

डेकोरेशन

पार्टी के दौरान सजावट बहुत जरूरी होता है. इसलिए अपने घर को खूबसूरती से सजाएं. सजावट के लिए आप कई तरह बल्ब, झालर और रंग-बिरंगी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप एक कार्डबोर्ड पर न्यू ईयर से जुड़ी सजावट कर उसे सेल्फी सेल्फी फ्रेम की तरह उपयोग कर सकते हैं.

मूवी नाइट

इस दिन आप घर पर अपने दोस्तों या परिवार के साथ मूवी नाइट भी प्लान कर सकते हैं. ठंड में घर पर कंबल के अंदर बैठकर मूवी देखने का आनंद आप ले सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह के ताम झाम की भी जरूरत नहीं होगी. साथ ही बाहर के खाना मंगवा सकते हैं या फिर पहले से ही घर पर खाना बनाकर रख सकते हैं. इसके अलावा मूवी देखते हुए स्नैक्स खा सकते हैं.

Similar News