कहीं आप भी तो नहीं फंस गए एकतरफे प्यार की जाल में? इन संकेतों से लगाएं पता

By :  vijay
Update: 2025-03-06 23:30 GMT

 जब हम एक रिलेशनशिप में आते हैं तो इस समय हमारे दिमाग में कई सवाल आते हैं. ऐसे में जो सबसे पहला सवाल हमारे दिमाग में आता है कि कहीं यह रिश्ता या फिर प्यार एकतरफा तो नहीं है. अगर आपके दिमाग में भी अपने रिश्ते और प्यार को लेकर यह संदेह है या फिर आपके दिमाग में भी यह सवाल आता है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपका यह रिश्ता एकतरफा है और आपका पार्टनर आपकी बिलकुल भी क़द्र नहीं करता है. तो चलिए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

बातचीत की शुरूआत

अगर एक रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी बात करने की शुरूआत सिर्फ आपको करनी पड़ती है तो यह सबसे बड़ा संकेत है कि आप एकतरफे रिश्ते में हैं. अगर आपका पार्टनर आपको कभी भी खुद से कॉल नहीं कर रहा है या फिर मैसेज नहीं कर रहा है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और अपने कदम पीछे खींच लेने चाहिए.

समय की कमी

अगर आपका पार्टनर हमेशा ही अपने आप में बिजी रहता है और आपको समय देने से कतराता है तो ऐसे में यह भी एकतरफे प्यार की तरफ इशारा करता है. आहार आपका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहा है लेकिन आपको समय देने में उसे हिचकिचाहट हो रही है तो यह साफ़ तौर पर एकतरफे प्यार की तरफ ईशारा करता है.

आपके होने न होने से फर्क न पड़ना

अगर आपके पार्टनर को आपके होने या फिर न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आपको समय रहते ही इस रिश्ते से दूरी बना लेनी चाहिए. यह भी एक संकेत है कि आप एकतरफा रिश्ते में हैं.

बातों को हल्के में लेना

हम अपने पार्टनर से हमेशा अपने दिल की बातों को शेयर करते हैं. चाहे वह ख़ुशी की बात हो या फिर दुख की. लेकिन अगर आपका पार्टनर आपको बातों को हल्के में ले रहा है या फिर आपकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहा है तो यह भी एकतरफे रिश्ते की सबसे बड़ी निशानी है.

Similar News