अपने राजकुमार के लिए यहां से चुनें एक प्यारा बंगाली नाम, साथ ही जानें इनके अर्थ
घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की हो सकती है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके घर के राजकुमार के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने खूबसूरत और प्यारे हैं इनके अर्थ भी उतने ही जबरदस्त हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
बेटे के लिए प्यारे बंगाली नाम
आरुल: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जो काफी बुद्धिमान हो.
अबनीश: इस नाम का अर्थ होता है एक राजा.
अभिरूप: इस नाम का अर्थ होता है हैंडसम.
अमर्त्य: इस नाम का अर्थ होता है अमर और दिव्य.
अरिंदम: इस नाम का अर्थ होता है शत्रुओं का नाशक.
बरुन: इस नाम का अर्थ होता है समुद्र का देवता.
भास्कर: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
बिश्वजीत: इस नाम का अर्थ होता है जिसने पूरे संसार पर विजयी हासिल की हो.
बिजॉय: इस नाम का अर्थ होता है प्रसन्नता.
चन्द्रगुप्त: इस नाम का अर्थ होता है एक राजा.
चिरादीप: इस नाम का अर्थ होता है शाश्वत दीपक.
चिराग: इस नाम का अर्थ होता है लैंप या फिर लाइट.
चंचल: इस नाम का अर्थ होता है बेचैन करने वाला.
देबाशीष: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का आशीर्वाद.
देबोजीत: इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर की विजय; देवताओं का विजेता.L