बच्चों को देना चाहते हैं अच्छी परवरिश? सबसे पहले खुद में बदलें ये आदतें

By :  vijay
Update: 2025-03-11 23:40 GMT

 बच्चों को सही परवरिश देने का मतलब सिर्फ यह नहीं होता है कि आप उन्हें एक अच्छे स्कूल में पढ़ाएं या फिर उनकी सभी जरूरतों को ही सिर्फ पूरा करते हैं. इसका यह मतलब भी होता है कि आप इस बात का भी ख्याल रखें कि आप उनके सामने किस तरह से पेश आ रहे हैं. ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि बच्चे वहीं चीजें सीखते हैं जो वे अपने आस-पास होते हुए देखते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं और वे उन्हें एक अच्छी परवरिश देना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको सबसे पहले खुद में बदलना चाहिए अगर आप अपने बच्चों को एक अच्छी परवरिश देना चाहते हैं तो. तो चलिए इन आदतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

धैर्य की कमी

अगर आपमें धैर्य की कमी है तो आप कभी भी अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश नहीं दे सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को एक अच्छी परवरिश मिले तो ऐसे में आपको खुद के अंदर धैर्य रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है. अगर बच्चा कोई गलती करता है तो ऐसे में आपको डांटने की जगह पर शांत दिमाग से चीजों को समझाना चाहिए. अगर वे गलतियां करें उन्हें शांत दिमाग से समझाकर ही आप उनको एक सही परवरिश दे सकते हैं.

चीजों को न करें अनसुना

अगर आप अपने बच्चों को एक अच्छा परवरिश देना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने बच्चों की बातों को सुनना और समझना शुरू कर देना चाहिए. जब आप अपने बच्चों को सही से सुनते और समझते हैं तो ऐसे में आप उनकी परेशानियों का हल निकाल पाते हैं. केवल यहीं नहीं, उनकी बातों को सही से सुनकर आप उनके साथ बेहतर तरीके से इमोशनली जुड़ भी पाते हैं.

निगेटिव रिस्पॉन्स देने से बचें

जब आपके बच्चे कुछ अलग और बेहतरीन करते हैं तो ऐसे में आपको उन्हें हमेशा ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स देने की कोशिश करनी चाहिए. चाहे उनकी उपलब्धि कितनी भी छोटी क्यों न हों.

रूटीन से काम करना

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे को एक अच्छी परवरिश मिले और वे एक रूटीन वाली लाइफ जीना शुरू कर दें तो ऐसे में आपको खुद भी एक रूटीन को फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे भी सभी कामों को रूटीन के साथ करना सीख जाते हैं.

Similar News