इन चीजों का कर दिया दान, तो रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी

By :  vijay
Update: 2025-04-08 18:45 GMT
इन चीजों का कर दिया दान, तो रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी
  • whatsapp icon

 दान देना बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है. घर में भी अक्सर हमारे बड़े-बूढ़े भी कमाए हुए धन का कुछ हिस्सा दान करने की सलाह देते हैं. वास्तु में चीजों को करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र में इन सब चीजों के बारे में जानने को मिलता है और इस शास्त्र का हिंदू धर्म में खास महत्व है. वास्तु के नियमों का पालन करने से वास्तु दोष नहीं लगता है और जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी भी होती है. दान को लेकर भी वास्तु में कुछ नियम बताए गए हैं. तो आइए जानते हैं किन चीजों का दान शाम के बाद नहीं करना चाहिए. 

इस चीज का दान भूलकर भी न करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी झाड़ू को शाम हो जाने पर दान नहीं देना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू दान करने से घर में धन की हानि होती है और धन की देवी लक्ष्मी माता आपसे नाराज हो सकती है. इस दान को देने से बचें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.

पैसे का दान करने से बचें

अक्सर लोग पैसों का दान देने से पहले सोचते नहीं हैं. लेकिन सूरज ढलने के बाद पैसों का दान करने से बचना चाहिए. वास्तु के अनुसार, पैसों को शाम के समय में किसी को भी देना आर्थिक परेशानी को निमंत्रण देता है. ऐसे दान को करने से बचें जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके सुख-समृद्धि पर पड़े.

दही का दान भी न करें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति को कभी भी दही का दान नहीं करना चाहिए. दरअसल, दही को शुक्र ग्रह के साथ जोड़ा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह को धन और वैभव के साथ जोड़ा जाता है. अगर आप दही का दान शाम के समय में करते हैं तो ये आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकता है.

प्याज और लहसुन का दान है नुकसानदायक

शाम के समय में कभी भी प्याज और लहसुन का दान नहीं करना चाहिए. इस तरह का दान घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Similar News