प्यार में विश्वासघात तो नहीं कर रहा है जीवनसाथी,जाने कैसे लगाए पता

Update: 2025-07-01 03:30 GMT

विश्वास की डोर हर रिश्ते को थामे रखती हैं. लव रिलेशनशिप और शादी के रिश्ते के लिए यह बात और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है कि दोनों पार्टनर न सिर्फ एक दूसरे पर विश्वास करते हों, बल्कि ईमानदार भी रहें. जब किसी एक का भी ट्रस्ट टूटता है तो बेहद तकलीफ होती है, लेकिन इससे भी बुरा तब होता है कि जब बात किसी अपराध तक पहुंच जाए. आज के टाइम में इस तरह के मामले हर रोज सुनने और देखने में आते हैं. हालांकि इसका मतलब ये कतई नहीं होता है कि आप अपने जीवनसाथी पर शक करने लगें या फिर स्पाई बनकर उसके पीछे लग जाएं. यह आदत भी आपके रिश्ते को तोड़ सकती है, लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं, जिससे आप पहचान सकते हैं कि कोई इंसान जो आपके साथ रिश्ते में है वो ईमानदार है या फिर धोखा कर रहा है.

शुरुआत में कुछ बातें पता चल जाती हैं तो गलतफहमियों को कम करके रिश्ते को बचाने की कोशिश की जा सकती है और आप बेहतर फैसला ले पाते हैं. अगर रिश्ता टूटता भी है तो उससे उबरने के लिए भी आपका ब्रेन थोड़ा स्टेबल हो जाता है, जिससे आप चीजों को संभालने के लिए तैयार हो जाते हैं. चलिए जान लेते हैं कि किन बातों को नोटिस करके आप समझ सकते हैं कि पार्टनर आपके साथ धोखा कर रहा है.

पति-पत्नी एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझते हैं, फिर चाहे वो खाने में पसंद-नापसंद हो या फिर कपड़े पहनने का स्टाइल और बिहेवियर, इसलिए ये पहचाना बहुत आसान होता है कि पार्टनर कब कैसा व्यवहार कर रहा है. आपका पार्टनर अगर अचानक से हर बात पर बहुत ज्यादा डिफेंसिव (हर छोटी बात पर अपना बचाव करना) होने लगा है या फिर सवाल पूछने पर गुस्से में जवाब देना शुरू कर दिया है तो कुछ गड़बड़ हो सकती है.

आपसे दूरी बनाने लगना

पार्टनर अगर अचानक आपसे फिजिकली दूरी बनाने के साथ ही भावनात्मक रूप से भी दूर होने लगे. जैसे वह बाकी सबसे तो घुलते-मिलते हैं, लेकिन आपके साथ चिड़चिड़ा और अग्रेसिव व्यवहार हो, इंटीमेसी से बचने लगना. कम्यूनिकेशन आपके साथ कम हो जाना. तो इस तरह के संकेत दिखने पर इसके पीछे की वजह को जानना चाहिए.

फोन को छुपाने की कोशिश

आज के टाइम में डिजिटल फुटप्रिंट्स कई बार चीजो को सामने ले आते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप पार्टनर का फोन चेक करें. बल्कि आपको सिर्फ शांति के साथ ये देखना है कि अचानक वो फोन को छुपाने तो नहीं लगे हैं. सोशल मीडिया अकाउंट्स खोलते ही आपको देखकर डर तो नहीं जाते हैं या फिर बार-बार पासवर्ड तो चेंज नहीं करने लगे हैं या फिर अपनी ऑनलाइन एक्टिविटी को हाइड करते रहते हैं.रिश्ता टूटने को लेकर या फिर किसी और तरह के वीडियो, रील, स्टोरीज शेयर करना जैसी चीजों पर भी ध्यान दें. ये एक साइन हो सकता है कि वह किसी और के साथ बातचीत कर रहे हो.

बातों के पैटर्न पर दें ध्यान

आपको पार्टनर की बातों के पैटर्न पर भी ध्यान देना चाहिए, जैसे क्या वह किसी एक इंसान के बारे में बहुत ज्यादा तो बात नहीं करने लगे हैं या फिर अचानक से आपमें कमियां गिनना शुरू कर दी हैं और तुलना करने लगे हैं. आपसे अलग होने जैसी बात तो नहीं करते हैं. फोन पर किससे बात करते हैं ये बताने में कतराते तो नहीं हैं. इस तरह की चीजों पर ध्यान देकर आप पता लगा सकते हैं कि पार्टनर धोखा दे रहा है या फिर नहीं.

आदतों में बदलाव आना

रहन-सहन, खान-पान और घूमने-फिरने की आदतें कैसी हैं. यह तो ज्यादातर हस्बैंड-वाइफ एक-दूसरे के बारे में जानते ही हैं, इसलिए आप ये बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि आपके पार्टनर की आदतों में क्या बदलाव आ रहे हैं. जैसे क्या वो आपको बिना बताए कई घंटों तक घूमने निकल जाते हैं या फिर बाहर जाने के बाद आपका फोन रिसीव नहीं करते हैं. खुद की ग्रूमिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. हालांकि अगर वह अपने सजने-संवरने पर फोकस करना शुरू कर रहे हैं तो ये ज्यादा परेशानी की बात नहीं है, लेकिन बाकी चीजों के साथ अगर ये हो रहा है तो तब आपको ध्यान देने की जरूरत है.

Similar News