प्यार की शुरूआत में ऐहसास जितना खूबसूरत होता है उतना ही मुश्किल होता है उस रिश्ते को उसी तरह बनाए रखा जाए जितना शुरुआती दौर में था. हर पार्टनर चाहता है कि उसके साथ रिलेशनशिप में बंधा शख्स खुश रहे. लेकिन ऐसा हमेशा हो यह जरूरी नहीं. कई बार लड़कियां एक रिश्ते में होते हुए भी अंदर से बेहद अकेली और दुखी महसूस करती हैं, लेकिन अपने जज्बातों को जाहिर नहीं कर पातीं. ऐसे में लड़कों को चाहिए कि वो सिर्फ शब्दों पर नहीं, बल्कि व्यवहार और हाव-भाव पर भी ध्यान दें. अगर आपको भी लगता है कि आपके पार्टनर में बदलाव आ रहा है लेकिन वह उसे बोल नहीं पा रही है तो हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे जो यह बताएगा कि लड़की का दिल अब उस रिश्ते में नहीं लग रहा.
बातचीत में रुचि कम हो जाना
अगर पहले आपकी पार्टनर हर छोटी-बड़ी बात आपसे साझा करती थी, लेकिन अब वो खुद में सिमटने लगी है. आपकी हर बात का जवाब सिर्फ “हां” और “ठीक है” में सीमित कर देती है. इसके अलावा आपसे बात करते समय वह हर बार आपसे कुछ कहने के लिए कहती है तो यह संकेत हो सकता है कि उसका मन अब उस रिश्ते में नहीं है.
बार-बार अकेला छोड़ना या दूरी बनाना
जब कोई लड़की किसी रिश्ते में खुश नहीं होती, तो वह आपसे शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों में दूरी बनाने लगती है. बार-बार ‘बिजी हूं’, ‘थोड़ी देर में बात करते हैं’, या ‘मूड नहीं है’ जैसे बहाने आम हो जाते हैं.
पुराने पलों में उत्साह की कमी
कोई खास जगह या बातें या कोई स्पेशल तारीख जो पहले उसके लिए खास हुआ करती थीं, अब उनके लिए कोई मायने नहीं रखता तो यह साफ साफ संकेत है कि उसका दिल अब पहले जैसा नहीं रहा.
छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन
एक खुशहाल रिश्ता सहनशीलता और समझदारी से चलता है. लेकिन अगर आपकी पार्टनर हर बात पर चिढ़ने लगी है या बहस करने लगी है, तो यह उसकी मानसिक थकान और असंतोष का संकेत है.
बार-बार तुलना करना
अगर वह हर बात में किसी और व्यक्ति की तारीफ करने लगती है तो तो समझिए वह अपने रिश्ते से संतुष्ट नहीं है. वह चाहती है कि आप भी उस शख्स की तरह उसके लिए कुछ करें.
जब रिश्ते में सुधार की इच्छा खत्म होना
जब कोई लड़की रिश्ते में पूरी तरह से थक जाती है, तो वह न तो बहस करती है, न ही शिकायत. वह चुपचाप सब कुछ स्वीकार कर लेती है. ऐसे में लड़के को समझ जाना चाहिए कि उसकी यह चुप्पी आने वाले किसी बड़े तूफान का संकेत है.
सोशल मीडिया पर संकेत देना
कई बार लड़कियां सीधे नहीं कह पातीं कि वो रिश्ते में खुश नहीं हैं, लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट, स्टोरीज या कैप्शन में दर्द साफ झलकता है. जैसे वह अपने व्हाट्सेप या फेसबुक पोस्ट या स्टेट्स पर कुछ ऐसी बातें इनडायरेक्टली लिखें या कुछ शायरी लिखें तो यह संकेत है कि वह आपसे खुश नहीं है
