बनारसी साड़ी में लग गए हैं जिद्दी दाग, इन 4 तरीकों से करें साफ
बनारसी सिल्क साड़ी भारतीय ट्रेडिशन का एक अहम हिस्सा है . इसकी शानदार बनावट, रिच टेक्सचर और खूबसूरत डिजाइन इसे हर महिला की पसंद बनाती है. शादी से लेकर खास मौकों और त्योहारों पर पहनी जाने वाली ये साड़ी अपने रॉयल लुक के लिए मशहूर है. लेकिन, अगर आपकी खूबसूरत बनारसी साड़ी पर किसी वजह से दाग लग जाए, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसे सही तरीके से साफ कर, फिर से नया जैसा बनाया जा सकता है.
सिल्क बेहद नाजुक फैब्रिक होता है, इसलिए इसे साफ करते समय खास सावधानी बरतनी पड़ती है. गलत तरीका अपनाने से साड़ी का रंग फीका पड़ सकता है या फैब्रिक खराब हो सकता है. इसलिए, अगर आपकी बनारसी साड़ी पर हल्के या जिद्दी दाग लग गए हैं, तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इन्हें आसानी से हटा सकते हैं . इस आर्टिकल में हम आपको बनारसी सिल्क साड़ी से दाग हटाने के आसान और असरदार तरीके बताने जा रहे हैं.
1. बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट
अगर आपकी बनारसी साड़ी पर हल्दी, चाय या कॉफी के दाग लग गए हैं, तो बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल करें. एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं. इसे दाग वाले हिस्से पर हल्के हाथों से लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे गीले सूती कपड़े से धीरे-धीरे पोंछ लें.
2. ठंडे पानी और विनेगर करें इस्तेमाल
अगर साड़ी पर जिद्दी दाग हैं, तो सफेद सिरका (विनेगर) मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए एक कप ठंडे पानी में आधा चम्मच विनेगर मिलाएं. एक साफ कपड़े को इस मिश्रण में डुबोकर दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें. इसके बाद साड़ी को ठंडे पानी से धो लें.
3. टैल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च का यूज
अगर साड़ी पर तेल या घी गिर गया है, तो तुरंत टैल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च लगाएं. तेल के दाग वाली जगह पर पाउडर छिड़कें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. पाउडर दाग को सोख लेगा, फिर इसे हल्के हाथों से ब्रश या सूती कपड़े से हटा दें. अगर दाग हल्का रह गया हो, तो इसे ठंडे पानी से साफ करें.
4. हल्के डिटर्जेंट से साड़ी को धोएं
अगर दाग हटाने के बाद भी हल्की गंदगी रह जाए, तो पूरी साड़ी को हल्के डिटर्जेंट से धोना बेहतर होगा. एक बाल्टी ठंडे पानी में सिल्क-फ्रेंडली डिटर्जेंट डालें. साड़ी को उसमें 5-10 मिनट तक भिगोकर रखें, लेकिन ज्यादा रगड़ें नहीं. इसके बाद हल्के हाथों से धोकर छायादार जगह में सूखने के लिए छोड़ दें.