इन 4 गलतियों से मां लक्ष्मी रूठ जाती है ,घर में होगा दरिद्रता का वास

जिस घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, वह घर धन-धान्य से भरा हुआ रहता है. वह घर आर्थिक तंगी का कभी शिकार नहीं होता है. लेकिन जिस घर में माता लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती हैं, वहां दरिद्रता और गरीबी का वास रहता है. वैसे तो हर इंसान की चाहत होती है कि घर में पैसों से जुड़ी किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. लेकिन कभी-कभी कड़ी मेहनत के बाद भी पैसों से जुड़ी दिक्कतें बनी रहती हैं. प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि इंसान की कुछ गलतियों की वजह से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक संकट की स्थिति से गुजरना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रेमानंद जी महाराज किन गलतियों के बारे में बताते हैं.
महिलाओं का अपमान
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, जिन घरों में महिलाओं का अपमान किया जाए, उनकी भावनाओं का अनादर किया जाए या उनका सम्मान न किया जाए, तो उस घर में माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है. यही वजह है कि घर में आर्थिक संकट की स्थिति छा जाती है. भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी का दर्जा भी दिया गया है. ऐसे में हर महिला का उचित सम्मान करना चाहिए.
घर में गंदगी
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, घर में साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी होता है. अगर घर गंदगी से भरा हुआ है, तो उस घर से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं, जिसकी वजह से घर के लोगों को आर्थिक संकटों से जूझना पड़ता है.
मेहनत का सम्मान न होने पर
प्रेमानंद जी महाराजकहते हैं कि जिस घर में मेहनत को सम्मान नहीं दिया जाता है, उसकी कद्र नहीं की जाती है, तो वहां माता लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है, जिसकी वजह से उस घर में गरीबी और दरिद्रता बनी रहती है.
पूजा-पाठ न किया जाए
प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि जिन घरों में पूजा-पाठ नहीं किया जाता है. धार्मिक कार्यों को अनदेखा किया जाएगा, तो वहां माता लक्ष्मी का वास कभी नहीं होगा. इसके अलावा, फिजूल खर्च, घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति से भी आर्थिक संकट की स्थिति से उत्पन्न होगी.