भीड़ से दूर मॉरीशस की 5 हिडन जेम्स, जो हर ट्रैवलर को एक्सप्लोर करने चाहिए

By :  vijay
Update: 2025-03-11 20:50 GMT
भीड़ से दूर मॉरीशस की 5 हिडन जेम्स, जो हर ट्रैवलर को एक्सप्लोर करने चाहिए
  • whatsapp icon

जब भी हम मॉरीशस का नाम सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में खूबसूरत समुद्र तट, नीला साफ पानी और हरे-भरे पहाड़ों की तस्वीरें सामने आती हैं. मॉरीशस दुनिया के सबसे अट्रैक्टिव टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है, जहां हर साल लाखों टूरिस्ट घूमने आते हैं. इसे आमतौर पर एक रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है, लेकिन मॉरीशस में सिर्फ बीच ही नहीं, बल्कि कई छिपे हुए यूनिक प्लेसेस भी हैं जिनके बारे में बहुत कम टूरिस्ट जानते हैं.

अगर आप भीड़भाड़ वाली जगहों से हटकर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं और मॉरीशस की असली खूबसूरती को देखना चाहते हैं, तो आपको यहां के हिडन प्लेसेस को जरूर घूमना चाहिए. ये जगहें आपको शांति, एडवेंचर और नेचर के करीब रहने का अनोखा एक्स्पीरियंस देंगी. तो आइए जानते हैं मॉरीशस के 5 खूबसूरत हिडन प्लेसेस, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

1. ग्रिस ग्रिस बीच

अगर आप मॉरीशस के मशहूर बीच्स की भीड़ से दूर एक शांत जगह की तलाश में हैं, तो ग्रिस ग्रिस बीच आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ये बीच मॉरीशस के साउथ पार्ट में स्थित है और यहां का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इस बीच के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए यहां भीड़ भी कम होती है. ये जगह सनसेट देखने के लिए परफेक्ट मानी जाती है.

2. रोचेस्टर फॉल्स

अगर आप मॉरीशस के हरे-भरे नेचुरल प्लेसेस को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो रोचेस्टर फॉल्स (Rochester Falls) जरूर जाएं. ये झरना अपनी यूनिक रॉक्स और साफ पानी के लिए मशहूर है. ये मॉरीशस के सबसे बड़े और खूबसूरत झरनों में से एक. यहां आप झरने के नीचे नहाने का आनंद ले सकते हैं.साथ ही ये एडवेंचर लवर्स और फोटोग्राफर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

3. ले मॉर्ने ब्रैबेंट

अगर आप ट्रेकिंग और एडवेंचर के शौकीन हैं, तो ले मॉर्ने ब्रैबेंट (Le Morne Brabant) पहाड़ी आपके लिए एक शानदार जगह है. ये मॉरीशस की सबसे ऊंची और हिस्टोरिकल माउंटेन में से एक है, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है. ये ट्रेकिंग का मजा लेने के लिए बेहतरीन जगह है. इस माउंटेन के टॉप से मॉरीशस का शानदार व्यू देखने को मिलता है. अगर आप एडवेंचर और नेचर लवर हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट लोकेशन साबित हो सकती है.

4. चमरेल सेवन कलर्ड अर्थ

अगर आप मॉरीशस में कुछ अलग और अनोखा देखना चाहते हैं, तो चमरेल सेवन कलर्ड अर्थ (Chamarel Seven Colored Earth) जरूर जाएं. ये एक ऐसी जगह है जहां मिट्टी के अलग-अलग सात रंग आपको देखने को मिलेंगे. ये जगह सनसेट और सनराइज समय बेहद खूबसूरत लगती है. साथ ही आसपास घने जंगल और हरियाली इस जगह को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं.

5. ब्लू बे मरीन पार्क

अगर आप समुद्र के अंदर की खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो ब्लू बे मरीन पार्क (Blue Bay Marine Park) आपके लिए एक बेहतरीन जगह है. ये जगह मॉरीशस के सबसे सुंदर समुद्री स्थलों में से एक है, जहां आपको कोरल रीफ, रेयर फिश और समुंदर की गहराइयों का अद्भुत एक्सपीरियंस मिलेगा. यहां आप स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. साथ ही पानी के अंदर रेयर सी क्रिएचर और कोरल रीफ को देख सकते हैं.

Similar News