शनिवार को इन जगहों पर दीपक जलाने से पूरी होगी हर मनोकामना, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का वास

By :  vijay
Update: 2025-03-11 00:00 GMT

 हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन किया जाता है तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी उतने ही बुरे हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनकी इच्छाएं पूरी नहीं हो रही हैं या फिर उनके कोई काम अटके पड़े हुए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर अगर आप हर शनिवार दीपक जलाते हैं तो ऐसे में आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है. केवल यहीं नहीं, इन जगहों पर दीपक जलाने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का भी वास होता है.

शनि मंदिर में

मान्यताओं के अनुसार आपको शनिवार के दिन सूर्य के ढलने के बाद शनि मंदिर में जाकर एक दीपक जलाना चाहिए. जब आप शनि मंदिर में एक सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं तो इससे आपको काफी शुभ परिणाम की प्राप्त होते है. केवल यहीं नहीं, शनिवार के दिन मंदिर में दीपक जलाने से आपको साढ़ेसाती और इसके बुरे प्रभावों को कम करने में भी मदद मिलती है.

मुख्य द्वार

शनिवार के दिन आपको अपने घर के मुख्य द्वार के बायीं तरफ एक दीपक जलाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. यह छोटा सा उपाय आपके घर और जीवन को धन और धान्य से भर देता है.

हनुमान मंदिर

शनिवार के दिन आपको किसी हनुमान मंदिर में जाकर एक दीपक जला देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो इससे हनुमान भगवान खुश हो जाते हैं. जब ऐसा होता है तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने लगती है और साथ ही अटके हुए काम भी बनने लगते हैं.

पीपल और शमी के पेड़

शनिवार के दिन अगर आप चाहें तो पीपल और शमी के पेड़ के नीच भी दीपक जला सकते हैं. ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार जब आप इन जगहों पर शनिवार के दिन दीपक जलाते हैं तो आपके जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है.

Similar News