नौकरी की चाहत होगी पूरी,वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन

By :  vijay
Update: 2025-04-04 18:30 GMT
नौकरी की चाहत होगी पूरी,वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन
  • whatsapp icon

हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा माना गया है. कहा जाता है अगर हम जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचना चाहते हैं तो ऐसे में हमें किसी की कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन लोगों का सपना है एक सरकारी नौकरी पाने का. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर आपके सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब पूरा हो सकता है. तो चलिए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

स्टडी एरिया का रखें ख्याल

अगर आप चाहते हैं कि आपका ध्यान पढ़ाई में लगे और आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएं तो ऐसे में आपको उत्तर या पूर्व दिशा में बैठकर पढ़ाई करनी चाहिए. जब आप इन दिशाओं में बैठकर पढ़ाई करते हैं तो आपके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है आप जिस डेस्क पर पढ़ाई कर रहे हैं उसके ऊपर कोई बीम न हो.

बिस्तर को सही जगह पर रखें

आपको हमेशा अपने बिस्तर को दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इससे आपको स्टेबिलिटी और शांति का एहसास होता है. अपने बिस्तर के नीचे की जगह को साफ और सुलझा हुआ रखें ताकि आपको नींद भी बेहतर आए.

उत्तर दिशा को करें एक्टिवेट

उत्तर दिशा को हमेशा से करियर में तरक्की के लिए काफी जरूरी माना जाता है. ऐसे में आपको हमेशा घर की उतर दिशा में पौधों को या फिर एक्वेरियम को रखना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी का आगमन होता है और साथ ही तरक्की के नए मार्ग भी खुलते हैं.

मुख्य द्वार को बनाएं बेहतर

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर पॉजिटिव एनर्जी का आगमन हो तो ऐसे में आपको अपने घर के मुख्य द्वार का खास ख्याल रखना चाहिए. आपको घर के मुख्य द्वार को साफ और रौशनी से भरपूर रखना चाहिए. अपने घर के मुख्य द्वार पर शुभ चिन्हों को बनाएं और एक डोरमैट भी रख दें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको तरक्की मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है

Similar News