दिवाली की सफाई में न खोएं त्वचा की चमक, ध्यान रखें ये टिप्स

Update: 2025-10-02 18:40 GMT

दिवाली का त्योहार अब कुछ ही दिन में आने वाला है। ऐसे में लोगों ने अपने घरों और दुकानों की सफाई शुरू कर दी है। ऐसे में सफाई करते समय अगर आप अपनी त्वचा की देखभाल नहीं करेंगे तो त्वचा रूखी, लाल या परेशान हो सकती है।

खासकर इस दौरान हाथों और चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि सफाई में इस्तेमाल होने वाले साबुन, डिटर्जेंट, और केमिकल्स से स्किन ड्राई और इरिटेट हो सकती है। इसलिए दिवाली की सफाई के दौरान स्किन केयर पर विशेष ध्यान देना बहुत जरूरी है।

ज्यादातर लोग इस बात का ध्यान ही नहीं रखते हैं कि आखिर दिवाली की सफाई में उन्हें कैसे अपने चेहरे, हाथ और पैर का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में ये लेख आपके काम का है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दिवाली पर चमकने के लिए घर की सफाई में स्किन का ध्यान कैसे रखें। 

हमेशा पहने दस्ताने

दिवाली की सफाई कर रहे हैं तो दस्तानों को अपना दोस्त बना लें। इस बात का खास ध्यान रखें कि दस्ताने ही आपके हाथों और नाखूनों को गंदगी से बचाकर रखेंगे। ऐसा न करने पर आपके नाखूनों में गंदगी जमा हो सकती है। इसके साथ-साथ इसे स्किन पर भी गंदगी जम सकती है। 

बालों को कवर करें

न सिर्फ अपने हाथों को कवर करने की जरूरत है, बल्कि साथ ही में अपने बालों को भी कैप की मदद से कवर करें। यदि आपके पास कैप नहीं है तो किसी स्कार्फ की मदद से अपने बालों को कवर कर लें। बालों को कवर करने से पहले बालों में जूड़ा अवश्य बना लें, ताकि आपके खुले बाल गंदगी के संपर्क में न आएं। 

सफाई के बाद करें ये काम

1. चेहरे की डीप क्लीनिंग है जरूरी

अब जान लेते हैं कि सफाई के बाद अपनी स्किन का ध्यान कैसे रखें। उसके लिए सफाई के बाद अपनी स्किन की डीप क्लीनिंग करें। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ कच्चे दूध को रूई पर लेकर उससे चेहरे की मसाज करें। इसके बाद फेसवॉश से अपना चेहरा धो लें।

2. फेस मास्क लगाएं

चेहरे की डीप क्लीनिंग के बाद किसी घरेलू फेस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले मास्क का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को चमकाने का काम करेगा।

3. आखिर में करें टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल

फेस मास्क इस्तेमाल करने के बाद बारी आती है टोनर इस्तेमाल करने की, तो उसके लिए आप चाहें तो गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल एक अच्छे टोनर की तरह काम करता है। इसके बाद स्किन पर अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें। सबसे आखिर में सनस्क्रीन इस्तेमाल करें। 

Similar News