
गर्मी लगातार बढ़ती जा रही हैं और इस बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने के लिये हमारे पास है एक रामबाण उपाय. वह है कच्चा प्याज जो कि शरीर को ठंडा रखने और लू से बचाने के लिये बेहद ही फायदेमंद है. अगर आप गर्मियों में रोजाना कच्चा प्याज खाना शुरू कर दें तो यह न केवल आपको लू से बचाएगा बल्कि आपकी पाचन शक्ति, इम्युनिटी, त्वचा और बालों की सेहत को भी बेहतर बनाएगा.
लू से बचाव का रामबाण उपाय: गर्मियों में लू लगना आम समस्या है. कच्चा प्याज शरीर के तापमान को संतुलित करता है और प्राकृतिक रूप से ठंडक प्रदान करता है.सलाद या रायता बनाकर भी आप इसे अपने खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
शरीर को रखता है हाइड्रेट : कच्चा प्याज पानी की कमी को दूर करता है और शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाता है. इसमें मौजूद पोटैशियम और इलेक्ट्रोलाइट्स गर्मी में एनर्जी बनाए रखते हैं.
पाचन शक्ति को करता है मजबूत :प्याज में फाइबर की मात्रा होती है जो पेट की सफाई करता है और कब्ज से राहत दिलाता है. गर्मियों में जब खाना जल्दी खराब होता है कच्चा प्याज पाचन में सहायक होता है.
इम्युनिटी को करता है बूस्ट :गर्मियों में वायरल संक्रमण आम होते हैं. ऐसे में कच्चा प्याज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है.