25 साल बाद कितनी बदल गई ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी देखे फोटो

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल एक आइकोनिक शो है, जो करीब 8 साल चला था. हर घर में इस शो को देखा जाता है. इसके किरदार भी ऐसे थे जो आज भी सभी के दिल और दिमाग पर छाए हुए हैं.
शो में लीड रोल स्मृति ईरानी नजर आई थीं, जिन्होंने एक बहू का किरदार निभाया था. 25 साल बाद ये शो फिर से वापसी कर रहा है. सीजन 2 में भी स्मृति ईरानी ही तुलसी के किरदार में नजर आने वाली हैं.
बता दें कि, स्मृति ने इस शो के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. लेकिन वो फिर से इस शो से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. शो के बाद स्मृति राजनीति में एक्टिव हैं . चलिए देखते हैं कि स्मृति 25 साल बाद कितनी बदली हैं.
ये तस्वीर स्मृति के शो क्योंकि सास भी कभी बहू की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने डार्क लिपस्टिक लगाई है और बालों में लूज बन बनाया है. उस वक्त स्मृति महज 23-24 साल की थीं
इस वक्त स्मृति की उम्र 49 साल ही. वो अपना सारा समय राजनीति को देती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस रेड कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने रेड कलर की बड़ी सी बिंदी भी लगाई है और लूज पोनी टेल बनाई है
स्मृति ज्यादातर साड़ी में ही नजर आती हैं. इस तस्वीर में भी एक्ट्रेस कॉटन की प्रिंटेड साड़ी पहने दिखाई दे रही है. साड़ी के साथ स्मृति ने मैचिंग ब्लाउज पहना है और मांग में सिंदूर भरे नजर आ रही हैं. साड़ी में देखकर आप को तुलसी की याद आ जाएगी.