फर्स्ट डेट पर जाने से पहले जान लें ये बातें, नहीं रहेगा रिजेक्ट होने का खतरा

By :  vijay
Update: 2025-04-06 18:40 GMT
फर्स्ट डेट पर जाने से पहले जान लें ये बातें,  नहीं रहेगा रिजेक्ट होने का खतरा
  • whatsapp icon

जब हम किसी को पसंद करते हैं तो उनसे बात करना शुरू कर देते हैं. बातें बढ़ने लगती है और एक समय ऐसा आता है जब हम दोनों मिलने का प्लान करते हैं और कुछ समय साथ बिताने का फैसला करते हैं. ये मिलना-जुलना कहीं भी हो सकता है. कई बार हम मिलने के लिए रेस्टोरेंट को चुनते हैं तो कई बार मूवी थिएटर को. जगह चाहे कोई भी हो पहली बार मिलने या फिर डेट में जाने से पहले हमारे दिल में एक डर जरूर होता है कि कहीं हम कोई गलती न कर दें जिस वजह से सामने वाला हमें रिजेक्ट कर दे. यह समस्या सभी के साथ हो सकती है जिससे डील करना आसान भी नहीं होता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो आने डेट में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं तो आपके रिजेक्ट होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है या कई मामलों में पूरी तरह से समाप्त भी हो जाती है.

अपने कपड़ों का सोच-समझकर करें चुनाव

आपका फर्स्ट डेट कैसा रहेगा इसका काफी बड़ा हाथ आप किस तरह से तैयार होते हैं या फिर किस तरह के कपड़े पहनते हैं इस बात का रहता है. जब आप सही कपड़े पहनते हैं और खुद को सामने वाले के सामने अच्छे से पेश करते हैं तो वह आपकी तरफ आकर्षित होते हैं. अगर आप एक लड़के हैं तो आपको साफ और फॉर्मल शर्ट पहनना चाहिए और जूतों को भी अच्छे से चमका लेना चाहिए. वहीं, लड़कियों को भी हद से ज्यादा मेकअप करने से बचना चाहिए. फर्स्ट डेट के दौरान आपको अपनी नाखूनों का और बाकी साफ-सफाई का भी ख्याल रखना चाहिए.

सामने वाले से इज्जत से करें बात

अगर आप अपनी पहली डेट को यादगार और परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप सामने वाले के साथ तमीज और इज्जत से पेश आएं. आप किस तरह से बात करते हैं या फिर आपका बर्ताव कैसा है यह काफी अहम भूमिका निभाता है. अगर आपके सामने वाला इंसान आपसे कुछ कहता है तो उसकी बातों को सुनें और बीच में कुछ भी कहने से बचें. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप दूसरों लोगों से भी तमीज से या फिर इज्जत से पेश आएं.

आई कॉन्टैक्ट करके करें बात

अगर आप अपने सामने वाले इंसान को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उनकी आंखों में आंखें डालकर बात करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस दिखता है. केवल यहीं नहीं, जब आप ऐसा करते हैं तो सामने वाले इंसान को ऐसा लगता है कि आपका पूरा ध्यान उन्हीं की तरफ है. आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान जरूर रहे.

स्मार्टफोन को रखें खुद से दूर

कई लोगों की यह आदत होती है कि वे पूरे-पूरे दिन अपने फोन पर लगे रहते हैं. लेकिन अगर आप एक डेट पर गए हैं तो आपकी यह एक आदत आपको रिजेक्ट करवा सकती है. अगर आप एक डेट पर गए हैं तो इस दौरान कॉल्स अटेंड करने से या फिर मैसेज में किसी और के साथ बिजी रहने से आपको बचना चाहिए. अगर आप फोन का इस्तेमाल करने लगते हैं तो सामने वाले को ऐसा लगता है कि उनके साथ समय बिताने में आपकी दिलचस्पी बिलकुल भी नहीं है. अगर आप डेट पर गए हैं तो अपने फोन को साइलेंट में करके रखना न भूलें.

Similar News