जन्नत से कम नहीं है कश्मीर का पहलगाम

Update: 2025-04-22 17:36 GMT
जन्नत से कम नहीं है कश्मीर का पहलगाम
  • whatsapp icon

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर वाकई इतना खूबसूरत है कि इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यहां पर कुछ बेस्ट डेस्टिनेशन हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती हैं. इन्हीं जगहों में से एक है पहलगाम. पहलगाम की नेचुरल ब्यूटी देख आपका मन वहीं बस जाने को करेगा. दूर तक फैले घास के मैदान, ऊंची चोटियां, कल-कल बहती नदी और हरियाली भरी घाटियां…यहां फिजाओं में फैली शांति आपको अंदर तक सुकून से भर देगी. खासतैर पर पहलगाम अपने देवदार के जंगलों के लिए जाना जाता है. नेचुरल ब्यूटी के अलावा भी यहां कई ऐसी जगहें हैं जो लोगों को आकर्षित करती हैं.

आपको बर्फ से ढके पहाड़ देखने की चाहत हो या फिर उमस भरी गर्मी से निकलकर पहाड़ों की ताजगी भरी हवा में सुकून भरे पल बिताने हो. कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां पर हर मौसम में घूमना बेस्ट रहता है. फिलहाल जान लेते हैं पहलगाम के बारे में जो कश्मीर की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. इस आर्टिकल में जानेंगे पहलगाम की 6 खूबसूरत जगहों के बारे में.

अरु वन्यजीव अभयारण्य

पहलगाम का संरक्षित क्षेत्र अरु वन्यजीव अभयारण्य अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ ही कई तरह के वन्यजीवों के लिए जाना जाता है. ये जगह वन्यजीवों और प्रकृति प्रेमियों लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर हंगुल, भूरे भालू, तेंदुआ से लेकर कस्तूरी मृग तक कई वन्यजीव हैं साथ ही इस अभयारण्य में कई रह के पक्षियों की प्रजातियां भी हैं.

बैसरन घाटी



 

बैसरन घाटी की प्राकृतिक सुंदरता की वजह से इसे मिनी स्विटजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह पहलगाम से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ती है. यहां पर दूर तक फैला घास का मैदान, देवदार के घने जंगल और बर्फ से ढकी ऊंची चोटियां देख महसूस होगा जैसे आप अपने सपनों की खूबसूरत दुनिया में आ गए हैं.

कोलाहोई ग्लेशियर

पहलगाम के पास ही लिद्दर घाटी के ऊपर स्थित कोलाहोई ग्लेशियर एक पॉपुलर ट्रैकिंग प्लेस है. यहां के नजारे शानदार हैं. यहीं से लिद्दर नदी निकलती है. नेचर लवर होने के साथ ही एडवेंचर का शौक रखने वालों के लिए यह जगह बेस्ट है.

लिद्दर अम्युजमेंट पार्क

पहलगाम में लिद्दर अम्युजमेंट पार्क भी एक बढ़िया जगह है. खूबसूरत नजारों के बीच स्थित ये पार्क ट्रेवल बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए. यहां पर लगे झूलों से खूबसूरत नजारे देखना अपने आप में रोमांच से भर देने वाला एक्सपीरियंस रहता है.

लिद्दर नदी



 

पहलगाम में लिद्दर नदी के दृश्य भी आपको एक नई एनर्जी से भर देंगे. ये नदी झेलम में जाकर मिलती है. नदी का पानी बिल्कुल साफ है और नीले रंग का दिखाई देता है. ये नदी राफ्टिंग के लिए भी एक बेस्ट प्लेस है. साथ ही अपनी अनूठी सुंदरता के लिए भी जानी जाती है.

चंदनवाड़ी

पहलगाम में चं



 

दनवाड़ी भी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए आकर्षण का केंद्र है. ये दृश्य खूबसूरत होने के साथ ही हैरान करने वाले भी हैं. यह जगह शांतिपूर्ण वातावरण के लिहाज से भी बेस्ट है. यह वह घाटी है जहां से अमरनाथ की यात्रा गुजरती है.

पहलगाम में नेचुरल ब्यूटी के साथ ही स्प्रिचुअल वाइब्स भी हैं. आप यहां पर मार्तण्ड सूर्य मंदिर, ममलेश्वर मंदिर जा सकते हैं. इसके अलावा पहलगाम में मछली पकड़ना, घुड़सवारी, स्कीइंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग, वाटर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटी का लुत्फ भी उठाया जा सकता है

Tags:    

Similar News