कार का रंग भी बदल सकता है आपकी किस्मत, जानिए किस रंग की कार खरीदना शुभ माना जाता है

क्या आप जानते है कि कभी-कभी गाड़ी का रंग भी आपकी किस्मत बदल सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार मूलांक के आधार पर गाड़ी के रंगों का चयन करना काफी फलदायक होता है. सही रंग का वाहन न केवल आपको सौभाग्य दिला सकता है बल्कि आपके आत्मविश्वास और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी कर सकता है.
मूलांक 01 (जन्म तिथि: 01, 10, 19, 28) : आपके लिए पीला, सुनहरा और हल्का सफेद रंग विशेष रूप से शुभ हैं. ये रंग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और आपको जीवन में नेतृत्व की क्षमता प्रदान करते हैं. वाहन के लिए ये रंग आपके लिए सफलता के नए द्वार खोल सकते हैं.
मूलांक 02 (जन्म तिथि: 02, 11, 20, 29) : आपके लिए सफेद, हल्का हरा, गुलाबी, क्रीम, और हल्के रंग बेहद शुभ साबित हो सकते हैं. ये रंग आपके जीवन में शांति, संतुलन और सौम्यता लाते हैं. ऐसे रंगों की गाड़ी आपके भाग्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है.
मूलांक 03 (जन्म तिथि: 03, 12, 21, 30) : यदि आपका मूलांक 3 है, तो आपके लिए पीला, बैंगनी (पर्पल) और गुलाबी रंग की गाड़ी शुभ मानी जाती है. ये रंग आपकी सोच को सकारात्मक बनाते हैं और करियर, शिक्षा व व्यवसाय में तरक्की दिलाने में सहायक होते हैं.