choice: पहनें कुंदन पोल्की की चूड़ियां और छाये हर किसी के दिल पर

अगर आप अपनी कलाइयों को रॉयल टच देना चाहती हैं तो कुंदन पोल्की की चूड़ियां आपके लुक को परफेक्ट बना सकती हैं .
चाहे शादी-ब्याह हो या कोई खास त्योहार कुंदन पोल्की की चूड़ियां आपको देंगी एक ऐसा ग्रेसफुल और ग्लैमरस लुक जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है.

यह चूड़ी सेट पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन में है जिसमें कुंदन और पोल्की स्टोन का सुंदर संयोजन है.जाे आपके लुक को परफेक्ट बनाता है .
पतली कुंदन की चूड़ियों को मिलाकर लेयरिंग करना एक लोकप्रिय स्टाइल है. आप अलग-अलग मोटाई और डिजाइन की दो-तीन कुंदन की चूड़ियों को एक साथ पहनकर एक आकर्षक लुक बना सकती हैं.
फूलों, पत्तियों और बेलों की आकृतियों वाली कुंदन की चूड़ियां भी लेटेस्ट ट्रेंड में हैं. ये डिजाइनें पारंपरिक होने के साथ-साथ एक ताजगी का एहसास भी कराती हैं.आधुनिक और कंटेम्पररी लुक के लिए ज्यामितीय आकृतियों वाली कुंदन की चूड़ियां भी खूब पसंद की जा रही हैं.
कुंदन की चूड़ियों में सिर्फ कुंदन ही नहीं बल्कि मोती, पोल्की को मिलाकर काफी खूबसूरती से सजाया जाता है. यह डिजाइन आपको एक अलग और खूबसूरत लुक देता है.