दाह संस्कार के एक घंटे बाद पत्नी ने वोट डाला, सवेरे हुई थी पति की मौत

एक मतदान ऐसा भी:

Update: 2024-04-27 15:24 GMT

यूं तो शादी के मंडप से या अस्पताल से वोट देने पहुंचे मतदाताओं के बहुत किस्से हुए हैं लेकिन बांसवाड़ा में कुछ घंटों पहले अपने पति को खो चुकी महिला और उसके रिश्तेदार वोट डालने पहुंचे।

जिले के भूंगड़ा कस्बे में शुक्रवार को मतदान समाप्त होने से कुछ ही मिनट पहले एक ऐसी महिला वोट डालने पहुंची, जिसके पति की मौत कुछ घंटों पूर्व हुई थी। श्रीमती सूरजदेवी का पति गणपतलाल शुक्रवार को मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद चल बसा।

उसका एक बेटा विदेश में रहता है और दूसरा बांसवाड़ा में ही किराए के मकान में अलग रहता है। पुत्रों का सहयोग नहीं मिलने से सूरजदेवी ने रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से पति गणपतलाल की अंत्येष्टि करवाई।

शाम 4 बजे क्रियाकर्म करके घर लौटने के बाद उनके परिचित लोगों ने उन्हें मतदान का महत्व बताया। इसी से प्रेरित होकर सूरजदेवी मतदान केंद्र पर वोट डालने गईं।

Similar News