डीएसटी टीम की कार्रवाई, कार से दस लाख रुपये का अफीम दूध जब्त
पुलिस और डीएसटी टीम ने उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित मालेरा तिराहा पर मारुति ब्रेजा कार में ले जाया जा रहा 2.100 किलोग्राम अफीम दूध जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए अफीम दूध की कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है।
टीम ने मालेरा तिराहा हाईवे एनएच 27 पर कार्रवाई की। इसमें वहां से गुजर रही एक मारूति सुजुकी ब्रेजा विटारा कार को रुकवाकर तलाशी ली गई। कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 2.100 किलोग्राम अफीम का दूध पाया गया। अफीम दूध को जब्त कर नर सिंह कॉलोनी, भीण्डर, पुलिस थाना भीण्डर, जिला उदयपुर, हाल रेलवे स्टेशन रोड, कांकरोली, पुलिस थाना कांकरोली, जिला राजसमंद निवासी दशरथगिरी पुत्र रतनगिरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस कारवाई में डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम, पिंडवाड़ा पुलिस थाना के कांस्टेबल जीवाराम, अरविन्द, मुकेश कुमार एवं देवीलाल सम्मिलित रहे।