मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा पर निकाली भड़ास, डोटासरा से बड़ा भ्रष्ट और बेईमान नेता कोई नहीं

Update: 2024-06-22 15:11 GMT
मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा पर निकाली भड़ास, डोटासरा से बड़ा भ्रष्ट और बेईमान नेता कोई नहीं
  • whatsapp icon

प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि पूर्व सरकार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बड़ा भ्रष्ट और बेईमान नेता उन्हें कोई दिखाई नहीं दे रहा। डोटासरा ने गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री और उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए आर्थिक घोटाले तो किए ही, शिक्षक भर्ती में मनमाने नियम कायदे लागू कर अपने सगे संबंधियों को अनुचित लाभ दिलाया।

आज राज चला जाने पर खुद को जेल जाने से बचने के लिए धरने, अनशन की नोटंकी कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री दिलावर शनिवार को यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने पिछली सरकार द्वारा चलाए गए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करना छात्रों के हित में जरूरी बताया।

दिलावर का कहना है कि उनको इंग्लिश भाषा से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इंग्लिश की पढ़ाई सतत प्रक्रिया के तहत होनी चाहिए। निचले क्रम से हर साल कक्षाओं को क्रमोन्नत करना चाहिए। इसके उलट गहलोत सरकार ने पांचवी तक हिंदी मध्यम में पढ़ने वाले को छठी कक्षा में इंग्लिश मीडियम में प्रवेश देकर खिलवाड़ किया है। दिलावर ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस लेने के संबंध में कहा कि 97 फीसदी निजी स्कूल प्रबंधन फीस में लूटपाट न कर सेवा की भावना से शिक्षा दे रहे हैं। जो 3 फीसदी स्कूल प्रबंधन मनमानी फीस ले रहे हैं उनके खिलाफ करवाई की जाएगी।

Similar News