राजस्थान में भी दहाड़ेंगे मध्य प्रदेश के बाघ

Update: 2024-12-25 02:29 GMT

जयपुर।  राजस्थान  के साथ ही छत्तीसगढ़, और ओडिशा में भी जल्दी ही  मध्य प्रदेश के बाघ दहाड़ेंगे। मध्य प्रदेश सरकार इन तीनों राज्यों को 15 बाघ देगी। इनमें राजस्थान को चार बाघिन,छत्तीसगढ़ को आठ बाघ (दो बाघ, छह बाघिन), एवं ओडिशा को तीन (एक बाघ, दो बाघिन) दिए जाएंगे। इसको लेकर सहमति बन गई है।

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में नंदनी और बांधवगढ़ नामक दो बाघों का जोड़ा गुजरात सरकार को दिया है। बदले में मध्य प्रदेश को गिर के दो शेर मिले हैं। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल से गुजरात के इंड्रोडा नेचर पार्क को दो बाघ भेजे गए थे।मध्य प्रदेश वन विभाग मुख्यालय ने वन्यप्राणी शाखा के पीसीसीएफ सुभरंजन सेन से कहा है कि बांधवगढ़, पेंच एवं कान्हा टाइगर रिजर्व से ये बाघ भेजे जाएंगे। इसके लिए यह शर्त भी रखी गई है कि बाघ एवं बाघिन को भेजने की प्रक्रिया पशु चिकित्सकों की टीम की देखरेख में की जाए।

Similar News