श्रीनाथजी मंदिर में गुसाईजी का प्राकट्योत्सव मनाया

By :  vijay
Update: 2024-12-25 13:58 GMT

 दर्पण पालीवाल, नाथद्वारा। पुष्टि मार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथजी हवेली नाथद्वारा में मंगलवार को श्री विठ्ठल नाथजी गुसाईजी का 510 प्राकट्योत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रीजी प्रभु को विशेष श्रृंगार धराया गया। उत्सव के तहत मंदिर के मोतीमहल चौक में 51 वेद पाठी पंडितों द्वारा श्री सर्वोत्तम जी का पाठ किया गया। वही मोतीमहल परिसर में दर्शन के बाद हजारों श्रद्धालुओं को जलेबी व दूध प्रसाद का वितरण किया गया। परंपरानुसार मंदिर की सभी दहलीज पर मांडने मांडे गए व दरवाजों पर बंदनवाल बांधी गई। महाप्रभु जी को अभ्यंग स्नान कराने के बाद विशेष श्रृंगार धराया गया। वही मंगला दर्शन के दौरान ठाकुरजी को जलेबी का भोग लगाया गया। इस अवसर पर श्रीनाथजी के सम्मुख सुबह श्रृंगार की झांकी में मंदिर के पंडया द्वारा वर्ष फल का वाचन किया गया। शाम को आरती दर्शन के बाद मंदिर से नगर में श्री विठ्ठल नाथजी की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री सहित मंदिर के सेवक व स्थानीय श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन भी किए गए।

Similar News