विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता :विधायक मेवाड़
दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा। नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को सौगात दी। उन्होंने रेलमगरा क्षेत्र के मदारा में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से नवनिर्मित नंदघर का लोकार्पण किया। इस मौके पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा और यूनिट हेड बलवंत सिंह राठौर आदि मौजूद रहे। लोकार्पण के बाद सांसद और विधायक ने नन्दघर में नन्हें बच्चों से संवाद किया। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने खुला बरामदा निर्माण कार्य, रामदेव जी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण, चावंडा माता मंदिर के पास महिला स्नानघर, बागवाले बालाजी के पास चारदीवारी निर्माण कार्य, राड़ाजी बालाजी के पास चारदीवारी निर्माण कार्य, गौशाला के पास मवेशी नांद निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
विकास कार्यों के लोकार्पण के पश्चात आमजन को संबोधित करते हुए सांसद और विधायक ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत सहित हर क्षेत्र में विकास कार्य होंगे। आमजन की अपेक्षा अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बच्चों से संवाद करना सदैव देता है सुखद अनुभूति :सांसद
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि वे अध्यापन के क्षेत्र में रही हैं और बच्चों से मिलकर सदैव अच्छी अनुभूति होती है, नन्दघर में बच्चों से संवाद कर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा की नन्दघर बनाने का उद्देश्य बहुत अच्छा है, भारत तब ही आगे बढ़ेगा जब हमारी जड़ यानि बच्चों का विकास सही से होगा, इसके लिए नन्दघर का निर्माण अच्छा कार्य है, यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में योगदान देगा। देश में महिलाओं और बच्चों के पोषण पर ध्यान देना जरूरी है।
सरकार, संस्थाएं और आमजन के समन्वय से आते हैं बेहतर नतीजे :विधायक
विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक द्वारा नंदघर निर्माण का कार्य सराहनीय कदम है। सरकार, संस्थाएं और आमजन मिलकर कार्य करें तो रोजगार, महिला, पर्यावरण हर क्षेत्र में प्रगति आ सकती है। वे अपेक्षा करते हैं की विकास कार्य आमजन और सरकार के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी बनेंगे।
जलदेवी मंदिर में देखे विकास कार्य :
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात सांसद एवं विधायक ने सांसेरा जलदेवी माताजी मन्दिर में दर्शन कर संरक्षण, जीर्णोद्धार, विकास संबंधी कार्यों का औचक निरीक्षण किया और कार्य की गति बढ़ाते हुए खामियाँ दूर करने के लिए निर्देश दिए । इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीयजन मौजूद रहे।